{"_id":"696aa6bbed2b830755088b84","slug":"arvind-kejriwal-will-be-on-three-day-visit-to-gujarat-from17th-to-19th-january-2026-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gujarat: तीन दिन के गुजरात दौरे पर केजरीवाल, बूथ स्तर के 20 हजार वॉलिंटियर्स को दिलाएंगे शपथ; जानें कार्यक्रम","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gujarat: तीन दिन के गुजरात दौरे पर केजरीवाल, बूथ स्तर के 20 हजार वॉलिंटियर्स को दिलाएंगे शपथ; जानें कार्यक्रम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: लव गौर
Updated Sat, 17 Jan 2026 02:29 AM IST
विज्ञापन
सार
Arvind Kejriwal Gujarat Visit: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज से तीन दिनों के गुजरात दौरे पर रहेंगे। जहां केजरीवाल बूथ स्तर के 20 हजार वॉलिंटियर्स को शपथ दिलाएंगे। साथ ही पार्टी के अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल
- फोटो : ANI Photo
विज्ञापन
विस्तार
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने और संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने के उद्देश्य से 17 से 19 जनवरी तक तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने दी।
इसुदान गढ़वी ने बताया कि यह दौरा केवल औपचारिक कार्यक्रमों तक सीमित नहीं है, बल्कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के लगातार मजबूत होते संगठन, बढ़ते जनसमर्थन और बूथ स्तर पर तैयार हो रही नई राजनीतिक ताकत को दर्शाता है। दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद और वडोदरा में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलनों में शामिल होंगे और करीब 20 हजार बूथ लेवल वॉलिंटियर्स को शपथ दिलाएंगे।
18 जनवरी को अहमदाबाद में कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को अहमदाबाद में सेंट्रल जोन का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें अहमदाबाद, गांधीनगर, खेड़ा और सुरेंद्रनगर लोकसभा क्षेत्रों के 9 हजार से अधिक बूथ वॉलिंटियर्स शपथ लेंगे। यह सम्मेलन संगठन को बूथ स्तर पर और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
वडोदरा में 19 जनवरी को बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन
इसके बाद 19 जनवरी को वडोदरा में ईस्ट जोन का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। इस कार्यक्रम में आनंद, वडोदरा, दाहोद, छोटा उदेपुर और पंचमहल लोकसभा क्षेत्रों के 9 हजार से अधिक बूथ वॉलिंटियर्स को शपथ दिलाई जाएगी। इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी यह साफ संकेत देती है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है।
इसुदान गढ़वी ने कहा कि बूथ स्तर पर इस तरह के बड़े और सुव्यवस्थित कार्यक्रम आम आदमी पार्टी की कार्यशैली की पहचान हैं। पार्टी का मानना है कि मजबूत संगठन की नींव बूथ से ही रखी जाती है। जब बूथ मजबूत होता है, तभी जनता की आवाज सीधे नेतृत्व तक पहुंच पाती है। यही मॉडल दिल्ली और पंजाब में सफल रहा है और अब गुजरात में भी उसी सोच के साथ काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के मेयर के बयान पर आम आदमी पार्टी का पलटवार, जानें क्या बोले सौरभ भारद्वाज
कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल का कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद, उन्हें शपथ दिलाना और संगठन के महत्व पर जोर देना, पार्टी कार्यकर्ताओं में नया आत्मविश्वास और ऊर्जा भरने वाला है। संदेश साफ है कि पार्टी का नेतृत्व जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा है और बदलाव की इस लड़ाई में हर वॉलिंटियर को बराबर का भागीदार मानता है।
Trending Videos
इसुदान गढ़वी ने बताया कि यह दौरा केवल औपचारिक कार्यक्रमों तक सीमित नहीं है, बल्कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के लगातार मजबूत होते संगठन, बढ़ते जनसमर्थन और बूथ स्तर पर तैयार हो रही नई राजनीतिक ताकत को दर्शाता है। दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद और वडोदरा में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलनों में शामिल होंगे और करीब 20 हजार बूथ लेवल वॉलिंटियर्स को शपथ दिलाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
18 जनवरी को अहमदाबाद में कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को अहमदाबाद में सेंट्रल जोन का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें अहमदाबाद, गांधीनगर, खेड़ा और सुरेंद्रनगर लोकसभा क्षेत्रों के 9 हजार से अधिक बूथ वॉलिंटियर्स शपथ लेंगे। यह सम्मेलन संगठन को बूथ स्तर पर और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
वडोदरा में 19 जनवरी को बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन
इसके बाद 19 जनवरी को वडोदरा में ईस्ट जोन का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। इस कार्यक्रम में आनंद, वडोदरा, दाहोद, छोटा उदेपुर और पंचमहल लोकसभा क्षेत्रों के 9 हजार से अधिक बूथ वॉलिंटियर्स को शपथ दिलाई जाएगी। इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी यह साफ संकेत देती है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है।
इसुदान गढ़वी ने कहा कि बूथ स्तर पर इस तरह के बड़े और सुव्यवस्थित कार्यक्रम आम आदमी पार्टी की कार्यशैली की पहचान हैं। पार्टी का मानना है कि मजबूत संगठन की नींव बूथ से ही रखी जाती है। जब बूथ मजबूत होता है, तभी जनता की आवाज सीधे नेतृत्व तक पहुंच पाती है। यही मॉडल दिल्ली और पंजाब में सफल रहा है और अब गुजरात में भी उसी सोच के साथ काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के मेयर के बयान पर आम आदमी पार्टी का पलटवार, जानें क्या बोले सौरभ भारद्वाज
कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल का कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद, उन्हें शपथ दिलाना और संगठन के महत्व पर जोर देना, पार्टी कार्यकर्ताओं में नया आत्मविश्वास और ऊर्जा भरने वाला है। संदेश साफ है कि पार्टी का नेतृत्व जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा है और बदलाव की इस लड़ाई में हर वॉलिंटियर को बराबर का भागीदार मानता है।