सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Asaduddin Owaisi AIMIM Said K Chandrasekhar Rao has all capabilities of pm

असदुद्दीन ओवैसी बोले- केसी राव में है देश का प्रधानमंत्री बनने की क्षमता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Tue, 11 Dec 2018 06:53 PM IST
विज्ञापन
Asaduddin Owaisi AIMIM Said K Chandrasekhar Rao has all capabilities of pm
Asaduddin Owaisi
विज्ञापन

तेलंगाना की जनता ने टीआरएस के मुखिया और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को स्पष्ट बहुमत दिया है। फिलहाल टीआरएस 50 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है। गजवेल से जीत के बाद और जनता के समर्थन के बाद से गदगद चंद्रशेखर राव ने एक ओर जहां 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बजा दिया है।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि हमने दूसरी राजनीतिक पार्टियों से बात की है और मैं यह कह देना चाहता हूं 2019 के चुनाव में हम अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में मैं सक्रिय भूमिका में मौजूद रहूंगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


असदुद्दीन अोवैसी ने कहा चंद्रशेखर राव में हैं प्रधानमंत्री बनने की क्षमता

वहीं दूसरी तरह एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं यह जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव में चंद्रशेखर राव के पास वह क्षमता है कि वह देश का नेतृत्व करें। उन्होंने कहा कि अब इस देश को कांग्रेस और भाजपा के अलावा एक तीसरे नेतृत्व की जरूरत है और यह क्षमता के चंद्रशेखर राव में है।

ओवैसी ने कहा कि पिछले तीन महीनों से उन्हें करीब से देखने के बाद मुझे लगता है कि इस देश को उनके जैसे नेता की जरूरत है।  उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव तक मैं  चंद्रशेखर राव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा।  मुझे लगता है उनका अगला कदम देश के विकास के लिए अहम होगा। और 2019 का चुनाव में जनता नॉन कांग्रेस और नॉन भाजपा सरकार को जगह देगी। 
 


बता दें कि ओवैसी ने 10 दिसंबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही ओवैसी ने सीएम के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद ओवैसी ने कहा था कि केसीआर बिना किसी सपोर्ट के सीएम बनेंगे और हम उनके साथ खड़े रहेंगे।उन्होंने कल भी कहा था कि हमने किसी तरह की मांग नहीं की है, हम उनके साथ खड़े हैं न सिर्फ तेलंगाना की भलाई के लिए बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed