{"_id":"684db7a42e0c6e998b0d7a36","slug":"assam-38-arrested-so-far-amid-communal-tension-in-assam-ssp-transferred-cm-sarma-visited-the-temple-2025-06-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Assam: असम में सांप्रदायिक तनाव के बीच अब तक 38 गिरफ्तार, SSP का तबादला; सीएम सरमा ने किया मंदिर का दौरा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Assam: असम में सांप्रदायिक तनाव के बीच अब तक 38 गिरफ्तार, SSP का तबादला; सीएम सरमा ने किया मंदिर का दौरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Published by: पवन पांडेय
Updated Sat, 14 Jun 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन

धुबरी में गांव वालों से मिल सीएम सरमा
- फोटो : ANI
विज्ञापन
असम के धुबरी जिले में एक मंदिर के बाहर प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई। सांप्रदायिक तनाव के बीच पुलिस ने अब तक 38 लोगों को गिरफ्तार किया है। राज्य सरकार की ओर से उपद्रवियों को देखते हुए गोली मारने का आदेश दिया गया है।
धुबरी के SSP का तबादला
इस बीच, धुबरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवीन सिंह का तबादला कर दिया गया है। नवीन सिंह की जगह हैलाकांडी की एसएसपी लीना डोले को नियुक्त किया गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर लिखा, रातभर चली कार्रवाई में अब तक 38 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पिछले सप्ताह 7 जून को बकरीद पर हनुमान मंदिर के बाहर प्रतिबंधित मांस पाया गया। अगले दिन मंदिर के बाहर दोबारा प्रतिबंधित मांस मिला, जिसकी वजह से हिंसा भड़क उठी।
धुबरी शहर में निषेधाज्ञा लागू
मुख्यमंत्री के मुताबिक, 9 जून को जिला प्रशासन ने धुबरी शहर में निषेधाज्ञा लागू की थी, जिसे अगले दिन कानून-व्यवस्था में सुधार के बाद हटा लिया गया। उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश रात में दिया गया था, क्योंकि एक संगठन बांग्लादेश की सीमा से लगे जिले में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा था। 'नबीन बांग्ला' नाम के एक संगठन ने जिले में पोस्टर लगाए हैं, जिनमें धुबरी का बांग्लादेश में विलय करने की मांग की गई है।
डीजीपी के साथ मुख्यमंत्री की बैठक
इससे पहले मुख्यमंत्री सरमा ने धुबरी में हनुमान मंदिर का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों के अलावा स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने मंदिर के विकास के लिए सरकार की ओर से सहायता देने का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), जिला आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की, जिसमें तनाव बढ़ने से रोकने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

Trending Videos
धुबरी के SSP का तबादला
इस बीच, धुबरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवीन सिंह का तबादला कर दिया गया है। नवीन सिंह की जगह हैलाकांडी की एसएसपी लीना डोले को नियुक्त किया गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर लिखा, रातभर चली कार्रवाई में अब तक 38 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पिछले सप्ताह 7 जून को बकरीद पर हनुमान मंदिर के बाहर प्रतिबंधित मांस पाया गया। अगले दिन मंदिर के बाहर दोबारा प्रतिबंधित मांस मिला, जिसकी वजह से हिंसा भड़क उठी।
विज्ञापन
विज्ञापन
धुबरी शहर में निषेधाज्ञा लागू
मुख्यमंत्री के मुताबिक, 9 जून को जिला प्रशासन ने धुबरी शहर में निषेधाज्ञा लागू की थी, जिसे अगले दिन कानून-व्यवस्था में सुधार के बाद हटा लिया गया। उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश रात में दिया गया था, क्योंकि एक संगठन बांग्लादेश की सीमा से लगे जिले में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा था। 'नबीन बांग्ला' नाम के एक संगठन ने जिले में पोस्टर लगाए हैं, जिनमें धुबरी का बांग्लादेश में विलय करने की मांग की गई है।
डीजीपी के साथ मुख्यमंत्री की बैठक
इससे पहले मुख्यमंत्री सरमा ने धुबरी में हनुमान मंदिर का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों के अलावा स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने मंदिर के विकास के लिए सरकार की ओर से सहायता देने का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), जिला आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की, जिसमें तनाव बढ़ने से रोकने पर ध्यान केंद्रित किया गया।