Assam Cabinet Decision: पीएम मोदी और अमित शाह का असम दौरा तय; सीएम सरमा ने कैबिनेट के अहम फैसलों की दी जानकारी
Assam Cabinet Decision: पीएम मोदी अगले महीन की 8 तारीख को असम का दौरा करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह 28 अगस्त को ही राज्य का दौरा करेंगे, ये जानकारी सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने साझा की है। सीएम सरमा ने आज हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम फैसलों को भी साझा किया है।

विस्तार

यह भी पढ़ें - SIR Row: बिहार वोटर लिस्ट पर सीपीआई(एमएल) लिबरेशन को आपत्ति, चुनाव आयोग ने बाताया दाखिल हुए 43 नए दावे
असम कैबिनेट के फैसले
सीएम सरमा ने बताया कि मंगलवार की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसमें असम प्लांटेशन क्रॉप डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) देने का फैसला हुआ है। इसके लिए सरकार ने छह करोड़ रुपये मंजूर किए। राज्य सरकार ने 969 करोड़ रुपये के चार समझौता ज्ञापनों को मंजूरी दी है। इससे लगभग 2704 रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
जमीन की खरीद-बिक्री पर नई एसओपी
वहीं धर्मों के बीच जमीन की खरीद-बिक्री पर नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाई गई है। बाहर से आने वाले एनजीओ जो असम में जमीन लेकर स्कूल या अस्पताल खोलना चाहते हैं, उनकी जांच अब राष्ट्रीय सुरक्षा के नजरिए से होगी। वहीं, स्थानीय एनजीओ पर यह सख्ती लागू नहीं होगी।
'ऐसे सभी मामलों को सरकार की विशेष शाखा जांचेगी'
सीएम ने कहा कि असम जैसे संवेदनशील राज्य में धर्मों के बीच जमीन का लेन-देन सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित कर सकता है। इसलिए अब ऐसे सभी मामलों को सरकार की विशेष शाखा जांचेगी। इसमें यह देखा जाएगा कि पैसा कहां से आया है, क्या आयकर रिटर्न में दिखाया गया है, स्थानीय लोगों को कोई आपत्ति है या नहीं, और राष्ट्रीय सुरक्षा का कोई पहलू जुड़ा है या नहीं। तभी कलेक्टर को जमीन ट्रांसफर की अनुमति दी जाएगी।
#WATCH | Guwahati: Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "Today's state cabinet has approved a SOP for inter-religion land transfer. In a sensitive state like Assam, the transfer of land between two religious groups needs to be handled very carefully. So all such land transfer… pic.twitter.com/ITtFd1Hhyy
— ANI (@ANI) August 27, 2025
यह भी पढ़ें - SC: 'आपराधिक मामले को अनुचित सीमा तक खींचना उत्पीड़न जैसा', सुप्रीम कोर्ट ने कम की महिला की सजा की अवधि
सैयदा हामिद पर सीएम का बयान
पूर्व योजना आयोग सदस्य सैयदा हामिद पर भी सीएम से सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी। सीएम सरमा ने कहा कि अगर एफआईआर की जाएगी तो वे अलग-अलग जगह से चंदा इकट्ठा कर इसे मुद्दा बनाएंगी। लेकिन अगर वे असम वापस आती हैं तो उनके साथ कानून और हमारी संस्कृति के मुताबिक सम्मानजनक व्यवहार किया जाएगा।
#WATCH | Guwahati: On former Planning Commission member Syeda Hameed, Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "...if she wants to come back to Assam again, she will be handled with due respect, but in accordance with the law and with respect of our kind."
— ANI (@ANI) August 27, 2025
"I think we should not file… pic.twitter.com/eLmYYTiKJk