{"_id":"6876eb408fd1adbfbb0d856b","slug":"assam-guwahati-woman-killed-her-husband-and-buried-body-in-house-2025-07-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Assam: गुवाहाटी में पति की हत्या कर घर में दफनाया शव, लोगों से बोली- केरल गए हैं; थाने पहुंच सरेंडर किया","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Assam: गुवाहाटी में पति की हत्या कर घर में दफनाया शव, लोगों से बोली- केरल गए हैं; थाने पहुंच सरेंडर किया
अमर उजाला ब्यूरो, गुवाहाटी
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 16 Jul 2025 05:29 AM IST
विज्ञापन
सार
असम के गुवाहाटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने झगड़े के दौरान अपने पति की हत्या कर दी। बाद में, उसके शव को घर में दफना दिया। महिला ने अपने परिचितों को बताया कि पति काम के सिलसिले में केरल गए हैं। जब मृतक के भाई ने गुमशुदगी दर्ज कराई तो महिला ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

हत्या (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
असम के गुवाहाटी शहर के पांडु इलाके में 38 वर्षीय महिला ने पति की हत्या कर शव को घर के परिसर में ही दफना दिया। उसने झगड़े के दौरान पति को मार डाला था। आरोपी महिला ने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस के अनुसार कबाड़ व्यापारी सबिआल रहमान को उसकी पत्नी रहीमा खातून ने ही 26 जून की रात को मार डाला था।

Trending Videos
ये भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla: सितारे छूकर पृथ्वी पर तो लौटे, लेकिन शुभांशु की देश वापसी में अभी वक्त; जानें कब भारत आएंगे
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने परिचितों से कहा था कि उसका पति काम के सिलसिले में केरल गया है, लेकिन 12 जुलाई को सबिआल के भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क किया। 13 जुलाई को रहीमा खुद जलुकबाड़ी थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उसने ही पति की हत्या की है। डीसीपी (पश्चिम) पद्मनाभ बरूआ ने बताया कि 26 जून की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ। उस वक्त सबिआल नशे में था। झगड़े के दौरान उसे चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद रहीमा ने उसके शव को घर के परिसर में ही दफना दिया। उसके कबूलनामे के बाद जांच में मामला सही पाया गया।
ये भी पढ़ें: Bombay HC: हाईकोर्ट ने पुराने कबूतरखानों को ढहाने पर लगाई रोक, दाना डालने को लेकर दिया ये आदेश
मामले में और लोगों की भूमिका की जांच कर रही पुलिस
डीसीपी ने कहा, पुलिस को शक है कि हत्या और शव दफनाने में 2-3 और लोग शामिल हो सकते हैं। अकेली महिला के लिए खुदाई कर शव को दफनाना आसान नहीं है, इसलिए जांच में और लोगों की भूमिका की भी जांच हो रही है।