Assembly Election Live: चिदंबरम बोले- तेलंगाना आंदोलन के दौरान लोगों की मौत पर दुख; विजयशांति ने छोड़ी भाजपा
{"_id":"6555b63b5e5f1bd8f109e92a","slug":"assembly-election-2023-live-mp-rajasthan-chhattisgarh-telangana-vidhan-sabha-chunav-polling-results-date-news-2023-11-16","type":"live","status":"publish","title_hn":"Assembly Election Live: चिदंबरम बोले- तेलंगाना आंदोलन के दौरान लोगों की मौत पर दुख; विजयशांति ने छोड़ी भाजपा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Thu, 16 Nov 2023 08:53 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Vidhan Sabha Chunav 2023 News: दीपावली का त्योहार बीतने और मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार अभियान समाप्त होने के साथ ही अब राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रचार की धूम आज से शुरू हो जाएगी। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ही बाड़मेर के बायतु में विधानसभा चुनाव की चुनावी सभा कर प्रचार अभियान की शुरुआत कर चुके हैं। लेकिन आज से इसमें और तेजी आ जाएगी। वहीं, मध्यप्रदेश में कल यानी 17 नवंबर को मतदान होगा, जिसके नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।
विधानसभा चुनाव लाइव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
08:53 PM, 16-Nov-2023
विजयशांति ने छोड़ी भाजपा, कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें
तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद एवं दिग्गज अभिनेत्री विजयशांति ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, विजयशांति के 17 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने की संभावना है। अभिनेत्री से नेता बनीं विजयशांति ने 2009 में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया और बीआरएस (तब टीआरएस) के टिकट पर मेडक लोकसभा सीट से चुनी गईं थीं। बाद में, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के साथ मतभेदों के कारण वह कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं और उसी निर्वाचन क्षेत्र से उन्होंने फिर से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। विजयशांति 2020 में भाजपा में शामिल हुई थीं।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद एवं दिग्गज अभिनेत्री विजयशांति ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, विजयशांति के 17 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने की संभावना है। अभिनेत्री से नेता बनीं विजयशांति ने 2009 में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया और बीआरएस (तब टीआरएस) के टिकट पर मेडक लोकसभा सीट से चुनी गईं थीं। बाद में, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के साथ मतभेदों के कारण वह कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं और उसी निर्वाचन क्षेत्र से उन्होंने फिर से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। विजयशांति 2020 में भाजपा में शामिल हुई थीं।
07:20 PM, 16-Nov-2023
तेलंगाना: भाजपा का घोषणा पत्र 18 को
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 नवंबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे।
05:28 PM, 16-Nov-2023
तेलंगाना आंदोलन के दौरान लोगों की मौत पर हमें दुख है: चिदंबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने अलग तेलंगाना राज्य बनाने के लिए हुए आंदोलन के दौरान लोगों की मौत पर गुरुवार को दुख जताया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत में यह भी कहा कि अलग राज्य बनाना या किसी राज्य को विभाजित करना बच्चों का खेल नहीं है और जन आंदोलन के परिणामस्वरूप ऐसा होता है।
तेलंगाना राज्य के गठन में पूर्ववर्ती संप्रग सरकार की ओर से हुई देरी की वजह से लोगों की जान जाने के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के आरोपों पर चिदंबरम ने कहा कि आत्महत्या एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। अगर जन आंदोलन में कुछ लोगों की जान चली गई तो हमें इसका दुख है। आप इसके लिए तत्कालीन केंद्र सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते।
03:25 PM, 16-Nov-2023
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि पार्टी ने इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या उसने आदर्श आचार संहिता में ढील दी है। पत्र में निर्वाचन आयोग पर भाजपा के पक्ष में दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया गया है।
03:25 PM, 16-Nov-2023
शिवसेना (यूबीटी) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस वादे को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है कि यदि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार सत्ता में बनी रहती है तो वह राज्य के लोगों के लिए अयोध्या में राम मंदिर में ‘दर्शन’ कराने की व्यवस्था करेगी।
03:25 PM, 16-Nov-2023
विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव 17 नवंबर को खत्म हो जाएगा। हम दोनों राज्यों में बहुत मजबूत स्थिति में हैं। हमारे लोग छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जीत को लेकर आश्वस्त हैं। राजस्थान में, प्रभावी अभियान 14 नवंबर को ही शुरू हो गया था। 25 नवंबर को मतदान से पहले अभी भी समय है। जैसे-जैसे अभियान जोर पकड़ेगा इस बात की प्रबल संभावना है कि कांग्रेस राजस्थान में भी सत्ता में वापसी करेगी।’
विज्ञापन
विज्ञापन
02:07 PM, 16-Nov-2023
तेलंगाना के निजामाबाद में आज पुलिस अधिकारियों ने बीआरएस एमएलसी के कविता के वाहन की जांच की। बता दें, राज्य में 30 नवंबर को मतदान होना है।
#WATCH | BRS MLC K Kavitha’s vehicle was checked by police officials in Telangana's Nizamabad today
— ANI (@ANI) November 16, 2023
The state goes to poll on November 30. pic.twitter.com/IqYijdLcUq
01:14 PM, 16-Nov-2023
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'हमारा इतिहास रहा है कि हमने जो कहा है वो किया है और जो नहीं कहा है वो भी किया है...राजस्थान देश का एक मात्र राज्य है, जहां बिजली का दर सबसे महंगा और पेट्रोल-डीजल पर वैट सबसे ज्यादा है। यहां पेपर लीक ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है।'
12:45 PM, 16-Nov-2023
विधायक राजा ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ बीआरएस पार्टी ने असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाले एआईएमआईएम के नेताओं के साथ मिलीभगत की और निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 17,000 फर्जी वोट डाले, जिससे यह भाजपा और एमआईएम के बीच लड़ाई बन गई।
12:41 PM, 16-Nov-2023
तेलंगाना चुनाव: अगर बीजेपी सरकार नहीं बना सकी तो वह एक मजबूत विपक्ष के रूप में उभरेगी
भाजपा के गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक टी राजा सिंह का कहना है कि अगर भाजपा तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों में जीत नहीं पाती है, तो भगवा पार्टी एक मजबूत विपक्ष के रूप में उभरेगी।