{"_id":"5f42f3c28ebc3e3d1678513d","slug":"assembly-elections-in-bihar-to-be-held-on-time-term-to-end-on-29-november","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार में विधानसभा चुनाव समय पर होंगे, 29 नवंबर को खत्म होगा कार्यकाल ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बिहार में विधानसभा चुनाव समय पर होंगे, 29 नवंबर को खत्म होगा कार्यकाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 24 Aug 2020 10:40 AM IST
विज्ञापन
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
- फोटो : PTI
विज्ञापन
बिहार में विधानसभा चुनाव तय समय पर ही कराए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि बिहार चुनाव निश्चित तौर पर समय पर ही होंगे। दरअसल, 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म होगा। संभावना है कि राज्य में अक्तूबर-नवंबर में चुनाव कराए जा सकते हैं। हाल ही में आयोग की ओर से कोरोना काल में चुनाव कराने को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए थे, जिसके बाद बिहार चुनाव को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं।
Trending Videos
राज्य में कोरोना और बाढ़ के मद्देनजर कई राजनीतिक दलों ने चुनाव टालने की मांग की थी। प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद ने महामारी के दौरान चुनाव कराने पर सवाल उठाए थे। वहीं, एनडीए के घटक दल लोजपा, एनसीपी व अन्य दलों ने भी आयोग से चुनाव टालने की मांग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन