Balasore Train Accident: सीबीआई जांच में एक स्टाफ के फरार होने की खबर पर रेलवे ने दिया जवाब, कही बड़ी बात
सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि एक जूनियर इंजीनियर परिवार समेत फरार है। सोशल मीडिया पर यह खबर ट्रेंड भी कर रही है।

विस्तार
बालासोर ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। ऐसी खबरें चल रही हैं कि बहानगा बाजार स्टेशन का एक स्टाफ जांच के दौरान अपने परिवार समेत फरार है। अब इसे लेकर रेलवे की तरफ से बयान जारी किया गया है। रेलवे ने कहा है कि कोई स्टाफ फरार नहीं है और ये खबर गलत है। दक्षिण पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि बाहनगा बाजार स्टेशन का एक स्टाफ लापता है लेकिन यह खबर गलत है। पूरा स्टाफ मौजूद है और जांच में सहयोग कर रहा है। बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि एक सिग्नल इंजीनियर परिवार समेत फरार है। सोशल मीडिया पर यह खबर ट्रेंड भी कर रही है।

#WATCH | Balasore train accident | "A few media reports are coming in that a Bahanaga staff is absconding and missing. This is factually incorrect. The entire staff is present & a part of inquiry. They are appearing before agency," says Aditya Kumar Chaudhary, CPRO South Eastern… pic.twitter.com/Htc538cIFp
— ANI (@ANI) June 20, 2023
मीडिया में चल रहीं हैं खबरें
बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सोरो सेक्शन के सिग्नल इंजीनियर आमिर खान अपने परिवार समेत फरार हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया कि सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची थी तो सिग्नल इंजीनियर का घर बंद था, जिसे सीबीआई द्वारा सील कर दिया गया। अब रेलवे ने इन खबरों को खारिज कर दिया है और कहा है कि सभी स्टाफ जांच में सहयोग कर रहा है और स्टाफ के फरार होने वाली खबर गलत है।
288 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि बीती 2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए भयंकर ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई थी और 1208 लोग घायल हुए थे। घटना ओडिशा के बहानगा बाजार स्टेशन पर हुई थी। सरकार ने घटना की जांच सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई ने बहानगा बाजार स्टेशन को सील कर दिया था। इंटरलॉकिंग सिस्टम में कथित छेड़छाड़ के आरोप भी लगे थे। यही वजह है कि सीबीआई जांच में जुटी है।