{"_id":"601067ea8ebc3e319451ce11","slug":"bangladesh-army-march-on-rajpath-with-indian-army-party-hero-said-proud-for-us","type":"story","status":"publish","title_hn":"बांग्लादेश की सैन्य टुकड़ी ने राजपथ पर किया मार्च, दल के नायक ने कहा हमारे लिए गर्व की बात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बांग्लादेश की सैन्य टुकड़ी ने राजपथ पर किया मार्च, दल के नायक ने कहा हमारे लिए गर्व की बात
पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 27 Jan 2021 12:35 AM IST
विज्ञापन
Chief army bangladesh
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
बांग्लादेश सशस्त्र बल की 122 सदस्यीय मार्चिंग-सह-बैंड टुकड़ी ने मंगलवार को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया। पड़ोसी देश के दल के नेता कर्नल एम एम हैदर चौधरी ने पहले कहा था कि दोनों देशों के बीच मैत्री संबंध दिन-ब-दिन मजबूत हो रहे हैं।
Trending Videos
टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे बांग्लादेश सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल अबू एमडी शाहनूर शॉन ने कहा कि हमारी आजादी के 50वें साल में भारत के इस महत्वपूर्ण समारोह का हिस्सा बनना हमारे लिए सम्मान की बात थी। भारत ने हमें परेड का नेतृत्व करने का सम्मान दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन