सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bangladesh elections India stand Vikram Misri said India supports fair and inclusive elections

Bangladesh Elections: बांग्लादेश चुनाव पर भारत का रुख, मिस्री बोले- निष्पक्ष-समावेशी चुनाव के समर्थन में भारत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 07 Oct 2025 01:56 AM IST
सार

बांग्लादेश में आम चुनाव फरवरी में होने वाले है। इस चुनाव को लेकर भारत का क्या रुख है? इस बात को पर पड़ोसी देश अपनी नजर बनाएं हुए है। ऐसे में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इससे संबंधित सभी सवाल और इस चुनाव को लेकर भारत का रुख और संदेश साफ कर दिया। आइए जानते है कि बांग्लादेशी पत्रकारों से बातचीत के दौरान मिस्री ने क्या-क्या कहा?

विज्ञापन
Bangladesh elections India stand Vikram Misri said India supports fair and inclusive elections
बांग्लादेशी पत्रकारों से बात करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश में अगले साल फरवरी में आम चुनाव होने है। इस बात पर बांग्लादेश के साथ-साथ आसपास के कई देशों में चर्चा तेज है। ऐसे में भारत ने भी एक अच्छे पड़ोसी होने के नाते इस चुनाव को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। भारत ने साफ कहा है कि वह बांग्लादेश में जल्द से जल्द मुक्त, निष्पक्ष और सभी पक्षों को शामिल करने वाले चुनाव कराने के पक्ष में है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को यह भी स्पष्ट किया कि भारत बांग्लादेश की जनता द्वारा चुनी गई किसी भी सरकार के साथ काम करने को तैयार है।

Trending Videos

बांग्लादेश से आए पत्रकारों के एक दल से बातचीत के दौरान मिस्री ने कहा कि हम बांग्लादेश में होने वाले चुनावों को लेकर आश्वस्त हैं और उम्मीद करते हैं कि ये जल्द ही होंगे। हम उस किसी भी सरकार के साथ काम करेंगे, जिसे बांग्लादेश की जनता चुनेगी। इसके साथ ही जब उनसे भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय व्यापार में आई रुकावट पर सवाल किया गया, तो मिस्री ने कहा कि यह बांग्लादेश की आंतरिक नीतियों के कारण हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत गंगा जल संधि को फिर से नवीनीकरण करने और तीस्ता नदी जल बंटवारे जैसे सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 
ये भी पढ़ें:- वकील तरलोचन सिंह का दावा: सिख दंगों की तरह प्रायोजित नहीं थे गुजरात के दंगे, सरकार की नहीं थी भूमिका


बांग्लादेश में चुनाव और भारत की भूमिका
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पहले ही अगले साल फरवरी में संसदीय चुनाव की घोषणा कर चुकी है। इस पर विदेश सचिव ने कहा कि भारत को खुशी है कि बांग्लादेश खुद चुनावों को लेकर समयसीमा घोषित कर चुका है। गौरतलब है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पिछले साल अगस्त में भारत में शरण ले चुकी हैं, जब ढाका में सरकार विरोधी भारी प्रदर्शन हुआ था।

इसके बाद भारत-बांग्लादेश रिश्तों में थोड़ी खटास आई। जब हसीना को भारत से वापस लाने (प्रत्यर्पण) की मांग पर मिस्री से सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे कानूनी और न्यायिक प्रक्रिया बताया। उन्होंने कहा कि यह एक कानूनी मुद्दा है, जिस पर दोनों देशों को मिलकर विचार करना होगा। हम इसे देख रहे हैं और बांग्लादेश सरकार से इस पर बातचीत करेंगे।

ये भी पढ़ें:- जाको राखे साइयां..: उफनती दामोदर की लहरों से 45 KM तक संघर्ष; 65 वर्षीय वृद्धा के जीवित लौटने पर ग्रामीण भावुक

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed