Mujib Scholarship: बांग्लादेश की पीएम ने प्रदान की मुजीब छात्रवृत्ति, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कही यह बात
हसीना सरकार ने इससे पहले लेखकों और राजनेताओं सहित बांग्लादेश के स्वतंत्रता आंदोलन के अन्य भारतीय समर्थकों को भी सम्मानित किया था। इतना ही नहीं उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को भी इसी तरह का सम्मान देने का प्रस्ताव रखा था।
विस्तार
1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में मारे गए या गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय सैनिकों के वंशजों को बुधवार को राजधानी दिल्ली में सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित "बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान छात्रवृत्ति" समारोह में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शामिल हुईं। उन्होंने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम मारे गए या गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय सैनिकों के वंशजों को मुजीब छात्रवृत्ति प्रदान की। इस मौके पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान छात्र छात्रवृत्ति 10 वीं कक्षा के 100 छात्रों और कक्षा 12 के 100 छात्रों को प्रदान करना, उन भारतीय नायकों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने हमारे लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
भारत-बांग्लादेश बना रहे बंगबंधु की बायोपिक- जयशंकर
इस मौके पर बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि भारत के लिए भी बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान एक प्रतिष्ठित और महान व्यक्तित्व है। बांग्लादेश की तरह भारत में भी उन्हें याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भी पहले ही कहा है कि बंगबंधु हमारे भी राष्ट्रीय नायक हैं। इस दौरान विदेश मंत्री ने बताया कि बंगबंधु को सम्मान देने के लिए दोनों देश उन पर एक बायोपिक बना रहे हैं जो जल्दी ही पूरी होने वाली है।
शेख हसीना ने कही ये बात
वहीं, बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में शामिल भारतीय सैनिकों के वंशजों को सम्मानित करने के बाद अपने संबोधन में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि यह कार्यक्रम मेरे दिल के काफी करीब है। यह भारत और बांग्लादेश के लिए उन शहीदों को श्रद्धांजलि देने का एक अवसर है जिन्होंने आज़ादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।
उन्होंने आगे भारत और बांग्लादेश के द्विपक्षीय संबंधों पर बोलते हुए कहा कि भारत-बांग्लादेश के बीच के सांख्यिकी साझेदारी पिछले दशक में और आगे बढ़ी है। 50 साल के मजबूत संबंधों में दोनों देशों ने बहुत से क्षेत्रों में अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि हमने समुद्री और सीमा से संबंधित विवादों को सुलझाने के लिए चर्चा को आगे बढ़ाया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी अपने संबोधन में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की बायोपिक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम इसके जल्द रिलीज होने की उम्मीद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को दिल्ली में 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में मारे गए या गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय सैनिकों के वंशजों के लिए मुजीब छात्रवृत्ति की घोषणा की थी। इस पुरस्कार का नाम हसीना के पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के नाम पर रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सेना के जवानों के परिवार के कुल 200 सदस्यों को स्कॉलरशिप मिली है।
भारत-अमेरिका के बीच संबंध हो रहे और मजबूत- जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधो को और मजबूत बनाने पर जोर दिया है। उन्होंने दिल्ली में यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा वैश्वीकरण मॉडल के साथ भारत और अमेरिका के बीच सहयोग और भी मजबूत हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर क्षेत्रीय और वैश्विक विकास को आकार दे रहे हैं। इसमें क्वाड और आई2यू2 जैसे संगठन शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि रक्षा और सुरक्षा से लेकर सामाजिक और व्यवसायों से भारत-अमेरिका संबंध मानव प्रयास के सभी पहलुओं तक फैले हुए हैं। जयशंकर ने कहा कि हमें विश्वास है कि बढ़ती पहचान और संपर्कों के साथ भारत और अमेरिका के एक दूसरे के पूरक बन रहे हैं।