{"_id":"625ab3a632eed111bc5c19f8","slug":"bengal-by-election-naseeruddin-shah-niece-saira-shah-haleem-lost-babul-supriyo-easily-defeated-west-bengal-result-update","type":"story","status":"publish","title_hn":"बंगाल उपचुनाव: भतीजी के काम नहीं आई नसीरुद्दीन शाह की अपील, बाबुल सुप्रियो ने आसानी से दी मात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बंगाल उपचुनाव: भतीजी के काम नहीं आई नसीरुद्दीन शाह की अपील, बाबुल सुप्रियो ने आसानी से दी मात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sat, 16 Apr 2022 05:46 PM IST
सार
सुप्रियो को 51,199 वोट मिले, जबकि हलीम को 30,971 वोट मिले। दिलचस्प यह है कि हलीम ने भाजपा की केया घोष को पीछे छोड़ दिया, जिन्हें 13,220 वोट मिले। कांग्रेस के कमरुज्जमां चौधरी को 5,218 वोट मिले।
विज्ञापन
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उम्मीदवार साइरा शाह हलीम
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उम्मीदवार साइरा शाह हलीम को 20,228 वोटों से हराकर जीत हासिल की है। सुप्रियो को 51,199 वोट मिले, जबकि हलीम को 30,971 वोट मिले। दिलचस्प यह है कि हलीम ने भाजपा की केया घोष को पीछे छोड़ दिया, जिन्हें 13,220 वोट मिले। कांग्रेस के कमरुज्जमां चौधरी को 5,218 वोट मिले।
Trending Videos
कौन हैं साइरा शाह हलीम?
उपचुनाव में की उम्मीदवार थीं साइरा शाह हलीम। वे नसीरुद्दीन शाह की भतीजी हैं। नसीरुद्दीन शाह ने चुनाव से पहले एक वीडियो शेयर कर उनका समर्थन किया था और लोगों से हलीम को वोट देने की अपील की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नसीरुद्दीन शाह ने जारी किया था वीडियो
दरअसल, नसीरुद्दीन शाह ने वीडियो में कहा था कि मतदाताओं के सामने विकल्प एकदम साफ है। आप क्या चाहते हैं कि आपका ध्यान रखने वाला, दयालु और अपने वादों को पूरा करने वाला हो। या क्या आप एक ऐसे अवसरवादी को पसंद करेंगे जो नफरत फैलाने वाला हो? मैं किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ नहीं हूं। मैं पूरी तरह से व्यक्तिगत रूप से बालीगंज उपचुनाव के लिए सायरा शाह हलीम का समर्थन कर रहा हूं। मैंने उसे हमेशा एक साहसी और ईमानदार व्यक्ति के रूप में देखा है।
नसीरुद्दीन की पत्नी ने भी किया था सपोर्ट
नसीरुद्दीन शाह की पत्नि रतना पाठक ने भी वीडियो शेयर कर सायरा शाह हलीम का समर्थन किया था। रतना ने सायरा ने कहा था कि सायरा हलीम आने वाले कल की उम्मीद हैं। उन्हें वोट दें।