{"_id":"684973b0c912b9030f06a5ba","slug":"bengal-speaker-accepts-privilege-motion-against-suvendu-adhikari-for-defamatory-remarks-against-cm-2025-06-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"WB: स्पीकर ने शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव किया स्वीकार, सीएम पर अपमानजनक टिप्पणी का मामला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
WB: स्पीकर ने शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव किया स्वीकार, सीएम पर अपमानजनक टिप्पणी का मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 11 Jun 2025 05:46 PM IST
सार
पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायकों ने शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया। जिसे स्पीकर ने विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर पाकिस्तान की तारीफ करने का आरोप लगाया था। वहीं इसके बाद भाजपा ने विरोध कर सदन से वॉकआउट किया।
विज्ञापन
शुभेंदु अधिकारी, भाजपा नेता
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को उस वक्त हलचल मच गई जब अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायकों की तरफ से लाया गया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा से बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ 'झूठे और मानहानिकारक' बयान दिए।
यह भी पढ़ें - Cabinet Decision: केंद्रीय कैबिनेट से झारखंड, कर्नाटक और आंध्र को सौगात, दो मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी
क्या है पूरा मामला?
यह विवाद शुभेंदु अधिकारी की तरफ से मीडिया में दिए गए उस बयान को लेकर है जिसमें उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा के भीतर अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान की तारीफ की। इसके विरोध में टीएमसी विधायकों ने विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव स्पीकर को सौंपा। प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वालों में वरिष्ठ मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, अरूप विश्वास, इंद्रनील सेन और निर्मल घोष शामिल हैं।
स्पीकर बिमान बनर्जी ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए इसे विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया है। समिति अगली विधानसभा सत्र में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। विधानसभा सूत्रों के अनुसार, अगला सत्र सितंबर में हो सकता है।
यह भी पढ़ें - Telangana: तेलंगाना में नए मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर मंथन, CM रेड्डी ने कांग्रेस नेतृत्व से की चर्चा
भाजपा ने जताया विरोध
भाजपा विधायकों ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि शुभेंदु अधिकारी ने जो भी बयान दिया वह सदन के बाहर दिया गया, इसलिए उसे विशेषाधिकार हनन का मामला नहीं माना जा सकता। स्पीकर के फैसले के विरोध में भाजपा विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट (बहिर्गमन) किया।
सोमवार को क्या हुआ था?
सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में भाषण के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की पाकिस्तान सीमा पार आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई की सराहना की थी। हालांकि, उन्होंने पहलगाम (कश्मीर) की घटना को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि केंद्र देशवासियों को सुरक्षा देने में असफल रहा है। सीएम ने यह भी कहा कि भारत के पास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को वापस लेने का स्वर्णिम अवसर था, लेकिन केंद्र की कूटनीतिक रणनीति कमजोर होने के कारण वह मौका चूक गया।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Cabinet Decision: केंद्रीय कैबिनेट से झारखंड, कर्नाटक और आंध्र को सौगात, दो मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है पूरा मामला?
यह विवाद शुभेंदु अधिकारी की तरफ से मीडिया में दिए गए उस बयान को लेकर है जिसमें उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा के भीतर अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान की तारीफ की। इसके विरोध में टीएमसी विधायकों ने विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव स्पीकर को सौंपा। प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वालों में वरिष्ठ मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, अरूप विश्वास, इंद्रनील सेन और निर्मल घोष शामिल हैं।
स्पीकर बिमान बनर्जी ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए इसे विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया है। समिति अगली विधानसभा सत्र में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। विधानसभा सूत्रों के अनुसार, अगला सत्र सितंबर में हो सकता है।
यह भी पढ़ें - Telangana: तेलंगाना में नए मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर मंथन, CM रेड्डी ने कांग्रेस नेतृत्व से की चर्चा
भाजपा ने जताया विरोध
भाजपा विधायकों ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि शुभेंदु अधिकारी ने जो भी बयान दिया वह सदन के बाहर दिया गया, इसलिए उसे विशेषाधिकार हनन का मामला नहीं माना जा सकता। स्पीकर के फैसले के विरोध में भाजपा विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट (बहिर्गमन) किया।
सोमवार को क्या हुआ था?
सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में भाषण के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की पाकिस्तान सीमा पार आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई की सराहना की थी। हालांकि, उन्होंने पहलगाम (कश्मीर) की घटना को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि केंद्र देशवासियों को सुरक्षा देने में असफल रहा है। सीएम ने यह भी कहा कि भारत के पास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को वापस लेने का स्वर्णिम अवसर था, लेकिन केंद्र की कूटनीतिक रणनीति कमजोर होने के कारण वह मौका चूक गया।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन