सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bengaluru Heist: robbery in Filmy-style in Bengaluru; fake 'RBI officer' flees with Rs 7 crore in 30 minutes

Bengaluru Heist: बंगलूरू में फिल्मी स्टाइल लूट; 30 मिनट में सात करोड़ लेकर फरार हुए नकली 'आरबीआई अफसर'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 20 Nov 2025 11:18 AM IST
सार

Bengaluru Robbery: कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में एक कैश वैन से 30 मिनट के भीतर सात करोड़ रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल इस मामले में आठ विशेष टीमें जांच में जुट गई है। वहीं सीएमएस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें अपने स्टाफ पर शक नहीं है, और पुलिस सच्चाई सामने लाएगी।

विज्ञापन
Bengaluru Heist: robbery in Filmy-style in Bengaluru; fake 'RBI officer' flees with Rs 7 crore in 30 minutes
कैश वैन से लूट (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बंगलूरू की सड़कों पर बुधवार दोपहर एक ऐसी घटना घटी, जिसने सबको हैरान कर दिया। पांच से छह बदमाश, खुद को आरबीआई अधिकारी बताकर, एक बख्तरबंद कैश वैन से 7.1 करोड़ रुपये ले उड़े। पूरी वारदात इतनी सलीके से रची गई कि सब कुछ सिर्फ आधे घंटे में पूरा हो गया।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - NCPCR: एनसीपीसीआर ने पिछले महीने देशभर में बचाए 2300 से अधिक बच्चे, 26 हजार मामलों का निपटारा किया
विज्ञापन
विज्ञापन


कैसे शुरू हुई 'जांच' की झूठी कहानी?
दोपहर करीब 12:30 बजे, सीएमएस इंफो सिस्टम्स की कैश वैन एचडीएफसी बैंक (जेपी नगर) से तीन कैश बॉक्स लेकर 22 किमी दूर एचबीआर लेआउट जा रही थी। अचानक जयनगर के अशोक पिलर के पास एक मारुति जेन कार ने वैन को रोक दिया। इसके साथ ही पीछे से एक इनोवा (एमयूवी) भी आकर रुकी। जेन कार में से तीन लोग उतरे और वैन के कर्मचारियों से बोले- 'हम आरबीआई अधिकारी हैं, आपकी कंपनी पर नियम तोड़ने का आरोप है, बयान लेना है।' इस घटना के दौरान कैश वैन में चार लोग थे- ड्राइवर बिनोद कुमार, कस्टोडियन आफताब और दो गनमैन राजन्ना व तम्मैया। स्टाफ बिना शक किए उनके साथ एमयूवी में बैठ गया और अपनी राइफलें वैन में ही छोड़ दीं।

दूसरा चरण- नकली अफसरों का नया बहाना
बड़ी कार में बैठे बदमाशों ने बताया कि पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन जाना होगा और कैश बॉक्स आरबीआई ऑफिस ले जाए जाएंगे। स्टाफ को उन्होंने सिद्धापुर पुलिस स्टेशन की ओर पैदल भेज दिया। ड्राइवर को अलग निर्देश मिला, वह वैन लेकर डेयरी सर्किल फ्लाइओवर पर जाकर इंतजार करे।

तीन मिनट में पूरा कैश साफ
इसके बाद डेयरी सर्किल पर ड्राइवर बिनोद इंतजार कर रहा था। तभी कार वहां पहुंची। इस दौरान बदमाशों ने बंदूक दिखाकर कैश बॉक्स वैन से निकाले और पास खड़ी मारुति वैगन-आर में डाल दिए। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। इस दौरान जिस कार में वे लोग आए थे उसे वहीं छोड़ दी। ड्राइवर को कुछ समझ नहीं आया कि अभी जो 'अफसर' थे, वही असल में लुटेरे थे।

यह भी पढ़ें - Air Pollution: ...और जहरीली हुई हवा, 400 के पार पहुंचा AQI; जहरीली धुंध की चदर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर

पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी
बंगलूरू पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह ने बताया कि सीएमएस ने शिकायत करने में देर की, जिससे समय हाथ से निकल गया। अब आठ स्पेशल टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं। वहीं मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एमयूवी के आगे भारत सरकार का लोगो लगा था। लेकिन जांच में सामने आया कि उसकी नंबर प्लेट फर्जी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed