Hindi News
›
Video
›
India News
›
Nitish Kumar Oath Ceremony: Nitish Kumar will take oath as the Chief Minister of Bihar for the 10th time.
{"_id":"691ea4a3566533fde702af40","slug":"nitish-kumar-oath-ceremony-nitish-kumar-will-take-oath-as-the-chief-minister-of-bihar-for-the-10th-time-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार लेंगे 10वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार लेंगे 10वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ
वीडियो डेस्क,अमर उजाला Published by: साहिल सुयाल Updated Thu, 20 Nov 2025 10:49 AM IST
पटना की हवा इस वक्त उत्सुकता से भरी हुई है ऐसी उत्सुकता, जो किसी बड़े राजनीतिक क्षण से ठीक पहले पूरे शहर को अपनी गिरफ्त में ले लेती है। गांधी मैदान पूरी तरह सज चुका है। मंच तैयार है, पंडालों की पंक्तियाँ चमक रही हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मीडिया के कैमरे उसी दिशा में टिके हुए हैं, जहां कुछ ही देर में बिहार की राजनीति का एक और नया अध्याय शुरू होने जा रहा है।
आज, गुरुवार को, नीतीश कुमार दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। यह दृश्य एक साधारण राजनीतिक समारोह नहीं, बल्कि एक ऐसे नेता की निरंतरता का प्रतीक है जिसने दशकों से बिहार की राजनीति को अपनी शैली में दिशा दी है।बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। इसके तुरंत बाद वे राजभवन जाते हैं, अपने पद से इस्तीफा सौंपते हैं और फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करते हैं।
उनके साथ चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, धर्मेंद्र प्रधान, ललन सिंह और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहते हैं जो यह संकेत देते हैं कि एनडीए इस बार पहले से अधिक एकजुट दिखाई दे रहा है।नई सरकार का चेहरा भी अब लगभग साफ हो चुका है। भाजपा ने अपने विधायक दल का नेता सम्राट चौधरी और उपनेता विजय कुमार सिन्हा को चुना है। इससे यह बात लगभग तय हो रही है कि दोनों नेता बतौर उपमुख्यमंत्री आज शपथ लेने वाले हैं। भाजपा बहुत बड़े बदलाव के मूड में नहीं है, इसलिए पुराने मंत्री ही दोबारा दिखाई देने की संभावना मजबूत है। मंत्रिमंडल में नए चेहरों की एंट्री चिराग पासवान की लोजपा(आर), उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो और जीतन राम मांझी की हम से होने वाली है। यह गठबंधन की व्यापकता और सामाजिक समीकरण को और मजबूत करता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।