{"_id":"625a0a0436428463d5139ecf","slug":"best-newspaper-award-for-amar-ujala-got-readers-trust-and-integrity-two-more-awards-received","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमर उजाला को सर्वश्रेष्ठ समाचार पत्र सम्मान : पाठकों के भरोसे और सत्यनिष्ठा के पैमाने पर खरा उतरा, दो और पुरस्कार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
अमर उजाला को सर्वश्रेष्ठ समाचार पत्र सम्मान : पाठकों के भरोसे और सत्यनिष्ठा के पैमाने पर खरा उतरा, दो और पुरस्कार
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: योगेश साहू
Updated Sun, 17 Apr 2022 10:13 AM IST
सार
अखबार के प्रति पाठकों के लगाव और प्रेम का ही परिणाम है कि देश की सबसे बड़ी हिंदी पट्टी पर इसने अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखी है।
विज्ञापन
अमर उजाला को सर्वश्रेष्ठ समाचार पत्र सम्मान
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
अमर उजाला फिर अपने पाठकों के भरोसे और सत्यनिष्ठा के पैमाने पर खरा उतरा है। निर्भीक, निष्पक्ष और सच्ची खबरों के लिए अमर उजाला को वर्ष 2022 के अफाक्स मीडिया ब्रांड अवॉर्ड के तहत सर्वश्रेष्ठ समाचार पत्र घोषित किया गया है। अफाक्स ने अमर उजाला के रक्तदान-महादान अभियान को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए कंपनी सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत स्वर्ण पदक से नवाजा है।
Trending Videos
दो और सम्मान
- सर्वश्रेष्ठ ब्रांड एक्टिवेशन : अमर उजाला के शुभ-लाभ अभियान को रजत पदक।
- सर्वश्रेष्ठ प्रिंट विज्ञापन : हिंदी सेवा और हिंदी के प्रति अमर उजाला की निष्ठा को देखते हुए ‘हिंदी हैं हम-सीजन 2’ को कांस्य पदक।
विज्ञापन
विज्ञापन
अखबार के प्रति पाठकों के लगाव और प्रेम का ही परिणाम है कि देश की सबसे बड़ी हिंदी पट्टी पर इसने अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखी है। अमर उजाला ने पाठकों के साथ रिश्ते और संवाद मजबूत करते हुए हमेशा बढ़-चढ़कर सामाजिक सरोकार का दायित्व भी निभाया है।