{"_id":"66bd8c3ef3eac847830ebd2d","slug":"bhagwat-on-bangladesh-hindus-facing-violence-for-no-reason-our-country-should-ensure-their-welfare-2024-08-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"RSS: आरएसएस प्रमुख भागवत बोले- बांग्लादेश में बेवजह हिंसा का शिकार हो रहे हिंदू, रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
RSS: आरएसएस प्रमुख भागवत बोले- बांग्लादेश में बेवजह हिंसा का शिकार हो रहे हिंदू, रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: निर्मल कांत
Updated Thu, 15 Aug 2024 10:33 AM IST
सार
RSS: आरएसएस प्रमुख ने बांग्लादेश की स्थिति को लेकर कहा कि पड़ोसी देश में काफी हिंसा हो रही है। वहां रहने वाले हिंदुओं को बेवजह हिंसा का सामना करना पड़ रहा है।" उन्होंने कहा कि भारत में दूसरों की मदद करने की परंपरा रही है। भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया।
विज्ञापन
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों को कथित तौर पर निशाना बनाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वहां रहने वाले हिंदुओं को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है। यह सुनिश्चित करना हमारे देश की जिम्मेदारी है कि उन्हें किसी तरह के अन्याय और अत्याचार का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरएसएस मुख्यालय में ध्वजारोहण के बाद यह बात कही।
Trending Videos
उन्होंने कहा, "आने वाली पीढ़ी का कर्तव्य है कि वह स्वतंत्रता के 'स्व'की रक्षा करे। दुनिया में हमेशा ऐसे लोग होते हैं जो दूसरे देशों पर वर्चस्व चाहते हैं। हमें चौकस और सावधान रहना पड़ता है और उनसे अपनी रक्षा करनी होती है। परिस्थिति हर समय एक जैसी नहीं रहती है। कभी-कभी यह अच्छी होती है, कभी विकट रहती है।" उन्होंने कहा कि परिस्थिति का यह उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
'भारत में दूसरों की मदद करने की परंपरा'
भागवत ने कहा, "अब हम स्थिति देख सकते हैं। पड़ोसी देश में काफी हिंसा हो रही है। वहां रहने वाले हिंदुओं को बिना कारण ही उसकी गरमी झेलनी पड़ रही है।" उन्होंने कहा कि भारत में दूसरों की मदद करने की परंपरा रही है। यह हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है। भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। बल्कि मुसीबत में फंसे लोगों की मदद की, भले ही वे हमारे साथ कैसा व्यवहार करें। इस स्थिति में हमें यह देखना होगा कि हमारा देश सुरक्षित रहे। साथ ही अन्य देशों की मदद भी करे।
'लोगों की रक्षा करना देश की जिम्मेदारी'
उन्होंने कहा, लोगों को अस्थिरता और अराजकता के कारण किसी तरह की परेशानी, अन्याय और अत्याचार का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करना हमारे देश की जिम्मेदारी है। कुछ मामलों में सरकार को अपने स्तर पर देखना होता है। लेकिन उसे ताकत तभी मिलती है, जब समाज अपनी जिम्मेदारी को पूरा करता है और देश के प्रति प्रतिबद्धता दिखाता है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले
शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों पर कथित तौर पर हमले हो रहे हैं। बांग्लादेश के राष्ट्रीय हिंदू महागठबंधन ने दावा किया कि हसीना के पद से हटने के बाद से अल्पसंख्यक समुदाय को 48 जिलों में 278 जगहों पर हमलों और धमकियों का सामना करना पड़ा है। संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की टीम पिछले हफ्ते शेख हसीना के इस्तीफे से पहले और उसके बाद प्रदर्शनकारियों की हत्याओं की जांच के लिए जल्द ही बांग्लादेश का दौरा करेगी।