BJP vs TMC: 'बंगाल की सत्ता में तृणमूल के आने के बाद औद्योगीकरण घटा', भाजपा ने CM ममता बनर्जी की सरकार को घेरा
पश्चिम बंगाल में भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस सरकार निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आई है राज्य में औद्योगीकरण ठप हो गया है। सिंगूर-नंदीग्राम की घटनाओं और अस्थिरता ने देश भर के उद्योगपतियों को गलत संदेश दिया है।
विस्तार
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में औद्योगीकरण ठप होने का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा राज्य में जब से तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आई है, तब से पश्चिम बंगाल औद्योगीकरण से जूझ रहा है। इसको लेकर बीजेपी ने राज्य में औद्योगीकरण की स्थिति पर एक बुकलेट, 'West Bengal: Industrialisation graveyard' जारी किया है। जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि राज्य में रोजगार पैदा करने के लिए बड़े उद्योग लगाना समय की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: Messi Bengal Event Chaos: पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने दिया इस्तीफा, ममता बनर्जी ने किया स्वीकार
मामले को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सामिक भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि बड़े औद्योगिक घरानों ने पश्चिम बंगाल छोड़ दिया है, जिससे राज्य में औद्योगीकरण की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा है। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के सिंगूर और नंदीग्राम में हुई घटनाओं ने देश भर के उद्योगपतियों को गलत संदेश दिया है। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल को फिर से औद्योगीकरण करने का एकमात्र समाधान बड़े उद्योग लगाना है और किसानों से ली गई जमीन पर बनने वाली इकाइयों में उन्हें मालिकाना हक दिया जाना चाहिए।
इसी मामले पर बोलते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि 2015 से कोलकाता में हो रहे बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) एक 'फ्लॉप शो' रहे हैं। अधिकारी कहा, इन समिट को आयोजित करने में जो लागत आती है, वह उन फायदों से कहीं ज्यादा है जो जमीनी स्तर पर होने वाले असल निवेश के मामले में पश्चिम बंगाल को मिलने चाहिए थे।
यह भी पढ़ें: SIR: बंगाल में मतदाता सूची का मसौदा बना सियासी रणभूमि, ‘एक करोड़ अवैध वोटर’ के दावे पर आमने-सामने BJP-TMC
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का आंतरिक कर्ज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। राज्य को ऊपर उठाने का एकमात्र समाधान बड़े उद्योग लगाना है। अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल को जो बड़े निवेश मिले हैं, वे केंद्र सरकार के उपक्रमों से किए गए हैं, चाहे वह एयरपोर्ट, रेलवे, बंदरगाह, सड़कें या पेट्रोलियम सेक्टर हो। बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार राज्य की औद्योगिक प्रगति को उजागर करने के लिए 18 दिसंबर को शहर में एक व्यापार सम्मेलन आयोजित करेगी। इस व्यापार सम्मेलन से पहले विपक्ष नेताओं का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अन्य वीडियो-
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.