सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   tamil nadu srivaikuntam migrant Worker woman Assault contractor arrested Arasarkulam

Tamil Nadu: थूथुकुडी के श्रीवैकुंठम में पति के सामने महिला से सामूहिक दुष्कर्म, ठेकेदार समेत तीन गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, थूथुक्कुडी Published by: अमन तिवारी Updated Wed, 17 Dec 2025 04:06 PM IST
सार

तमिलनाडु के श्रीवैकुंदम में असम की एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। महिला के नौकरी छोड़ने से नाराज ठेकेदार ने दो नाबालिगों के साथ मिलकर दंपति को अगवा किया, पति को बेरहमी से पीटा और फिर महिला के साथ दरिंदगी की।

विज्ञापन
tamil nadu srivaikuntam migrant Worker woman Assault contractor arrested Arasarkulam
महिला से सामूहिक दुष्कर्म। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिलनाडु के थूथुकुडीजिले में एक महिला के साथ दरिंदगी की गई है, जानकारी के मुताबिक श्रीवैकुंठम इलाके में महिला के साथ ठेकेदार और दो नाबलिगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने पहले उसके पति पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल किया और फिर बारी-बारी से दुष्कर्म की किया।
Trending Videos


यह भी पढ़ें: Sri Lanka: श्रीलंका को चक्रवात दित्वाह से सात अरब डॉलर तक हो सकता है आर्थिक नुकसान, मौतों का आंकड़ा 465 के पार
विज्ञापन
विज्ञापन


क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, असम का रहने वाला दंपति थूथुकुडी जिले के श्रीवैकुंठम के अरसरकुलम क्षेत्र में एक 'होलो ब्लॉक' निर्माण इकाई में काम करते थे। उन्हें तिरुनेलवेली के एक श्रम ठेकेदार के जरिये यहां लाया गया था। यहां अपर्याप्त बुनियादी सुविधाओं की कमी और कम वेतन के कारण उन्होंने नौकरी छोड़ा और केरल जाने लगे। घटना वाले दिन, दंपति अरसरकुलम से तिरुनेलवेली की ओर एक ऑटो-रिक्शा से जा रहा था। तभी ठेकेदार ने अपने साथ 14 और 16 वर्ष के दो किशोरों को लिया और मोटरसाइकिल से उनका पीछा कर उन्हें रास्ते में ही रोक लिया।

इस दौरान आरोपियों ने ऑटो चालक से कहा कि दंपति ने कारखाने से पैसे चुराए हैं। इनसे बात करनी है। इसके बाद वे दंपति को पास के एक जंगल में ले गए। वहां आरोपियों ने महिला के पति को बेरहमी से पीटा। इसके बाद उन लोगों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात के बाद आरोपी उन्हें घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: Tamil Nadu Rains: मूसलाधार बारिश की मार से तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र बेहाल... सुरक्षित जगहों पर भेजे गए कई लोग

पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
इसके बाद पीड़िता अपने पति के साथ इलाज के लिए तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। दंपति की हालत देख अस्पताल में हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। श्रीवैकुंठम महिला पुलिस ने तहरीर दर्जकर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने सोमवार सुबह तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दंपति का इलाज जारी है।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed