सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   big announcements for the middle class in budget have an impact on the Delhi elections

Budget: क्या बजट में मध्यम वर्ग के लिए बड़े एलानों का दिल्ली चुनाव पर पड़ेगा असर? सियासी दलों ने झोंकी ताकत

Jitendra Bhardwaj जितेंद्र भारद्वाज
Updated Sat, 01 Feb 2025 04:58 PM IST
सार

Budget: आयकर दाताओं को यह राहत न्यू टैक्स रिजीम के तहत मिलेगी। न्यू टैक्स रिजीम में टैक्सपेयर्स को 75000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी फायदा मिलेगा।

विज्ञापन
big announcements for the middle class in budget have an impact on the Delhi elections
बजट के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में वेतनभोगियों को खुश कर दिया है। अब 12 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी वालों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। आयकर दाताओं को यह राहत न्यू टैक्स रिजीम के तहत मिलेगी। न्यू टैक्स रिजीम में टैक्सपेयर्स को 75000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी फायदा मिलेगा। वोटिंग से 72 घंटे पहले वेतन पाने वाले कर्मियों को 12 लाख रुपये तक टैक्स में छूट दिल्ली चुनावों पर असर डाल सकती है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव पांच फरवरी को होना है। 
Trending Videos


ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मंजीत सिंह पटेल बताते हैं, निश्चित तौर पर भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में टैक्स छूट का फायदा होगा। वजह, दिल्ली में सबसे ज्यादा सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारी रहते हैं। इनके अलावा पेंशनर की संख्या भी लगभग पांच लाख है। इससे पहले सरकार ने गत माह सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि पिछले माह केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आठवें वेतन आयोग के गठन पर मुहर लगाई गई थी। हालांकि केंद्र और राज्यों के कर्मचारी संगठन, लंबे समय से आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग कर रहे थे। यह मुद्दा, संसद सत्र के दौरान भी उठाया गया था। संसद में भी सरकार ने दो टूक शब्दों में कह दिया था कि आठवें वेतन आयोग के गठन का अभी कोई विचार नहीं है। जनवरी में सरकार ने एकाएक इसकी घोषणा कर दी थी। केंद्र सरकार में बड़े कर्मचारी संगठनों के वरिष्ठ नेताओं का कहना था, जब सभी कर्मचारी संगठनों ने सरकार से आठवां वेतन आयोग गठित करने की मांग की थी तो सरकार ने इस पर कोई विचार नहीं किया। दरअसल, वेतन आयोग की घोषणा, दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की गई है। 

दिल्ली में लगभग सात लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशनर हैं। इनमें पेंशनर की संख्या पांच छह लाख बताई जा रही है। दिल्ली के 22 विधानसभा क्षेत्रों में सरकारी कर्मचारी और पेंशनर, जीत हार में भूमिका निभा सकते हैं।  ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मंजीत सिंह पटेल बताते हैं, पूरे देश में सबसे अधिक कर्मचारी और पेंशनर, दिल्ली में रहते हैं। आठवें वेतन आयोग की घोषणा कर भाजपा ने दिल्ली चुनाव में एक बड़ा दांव चल दिया है। इससे पहले जब कभी कर्मचारी संगठनों ने आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग की तो उन्हें निराशा हाथ लगी थी। यहां तक कि गत वर्ष संसद के शीतकालीन सत्र में सांसदों द्वारा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के लिए आठवें वेतन आयोग का गठन कब होगा, यह सवाल पूछा गया था। पिछले माह ने सरकार ने इसकी घोषणा कर दी। अब बजट में 12 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी वालों को टैक्स में छूट दी गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका फायदा मिल सकता है। सरकारी कर्मियों को इससे पहले के बजट में निराशा हाथ लगी थी। इस बार सरकार ने मध्यम वर्गीय परिवारों को फायदा पहुंचाया है। चुनाव में भाजपा के लिए यह मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है। 

कॉन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स के महासचिव एसबी यादव ने बताया, देखिये इस तरह की घोषणा का कुछ फायदा सरकार को मिल सकता है। हालांकि इस छूट से यह मान लेना कि सभी कर्मचारी एक पार्टी विशेष के पक्ष में हो जाएंगे, ऐसा नहीं है। हां, इसका थोड़ा बहुत लाभ तो मिलना तय है। चूंकि अब वोटिंग में 72 घंटे की बचे हैं, ऐसे में भाजपा के लिए यह एक चुनौती है कि वह किस तरह से टैक्स छूट और आठवें वेतन आयोग के गठन को उन तक पहुंचाती है। सरकारी और निजी क्षेत्र के वेतनभोगी कर्मचारी, इस छूट को किस तरह से लेते हैं, ये भी देखना होगा। वोटिंग के दौरान कोई भी व्यक्ति किसी एक बात पर फोकस नहीं करता। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed