सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Election PM Modi election campaign begins today with public meetings in Samastipur and Begusarai

Bihar Election: बिहार में आज से पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभा को करेंगे संबोधित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: लव गौर Updated Fri, 24 Oct 2025 02:26 AM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में 24 अक्तूबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनावी अभियान का शंखनाद करने जा रहे हैं। पीएम मोदी शुक्रवार को  दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Bihar Election PM Modi election campaign begins today with public meetings in Samastipur and Begusarai
प्रधानमंत्री मोदी बिहार में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तैयार हैं। पीएम मोदी शुक्रवार (24 अक्तूबर) को समस्तीपुर से चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे। इसी के साथ दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सबसे पहले नरेंद्र मोदी कर्पूरी ग्राम जाकर सुबह 11 बजे भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।
Trending Videos


दो बड़ी रैलियों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जिसकी शुरुआत दोपहर 12:15 बजे समस्तीपुर और दोपहर 2 बजे बेगूसराय में होगी। इस दौरान पीएम मोदी बिहार की जनता से एनडीए के उम्मीदवारों के लिये समर्थन की मांग करेंगे। वहीं विपक्ष को कड़ा संदेश भी दे सकते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


विपक्ष के गठबंधन को बताया 'लठबंधन'
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के जरिए बिहार के युवा कार्यकर्ताओं से बातचीत की। वर्चुअल संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए उनके गठबंधन को "लठबंधन" करार दिया और आरोप लगाया कि इन विपक्षी दलों के लिए स्वार्थ "सर्वोपरि" है, जिन्हें बिहार के युवाओं की परवाह नहीं है।

उन्होंने कहा, "जो लोग खुद को 'गठबंधन' कहते हैं, जिन्हें बिहार की जनता 'लठबंधन' कहती है, वे सिर्फ लाठी चलाना और लड़ते रहना जानते हैं। 'लठबंधन' के लिए उनका अपना स्वार्थ सर्वोपरि है। उन्हें बिहार के युवाओं की कोई परवाह नहीं है। दशकों से देश और बिहार के युवा नक्सलवाद और माओवादी आतंक से पीड़ित रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज के अंधेरे से निकालकर विकास की नई रोशनी में ला दिया है। उन्होंने कहा कि इस माओवादी आतंक ने स्कूल, कॉलेज या अस्पताल नहीं खुलने दिए, बल्कि पहले से बने अस्पतालों को नष्ट कर दिया। उन्होंने उद्योगों को आने नहीं दिया, बिहार को इससे बाहर निकालने में बहुत मेहनत लग रही है, लेकिन हम यह कर रहे हैं। हमने 2014 से बहुत मेहनत की है।

30 अक्तूबर को दूसरा बिहार दौरा
बता दें कि 24 अक्तूबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 अक्तूबर को दूसरा बिहार दौरा प्रस्तावित है, जहां वो मुजफ्फरपुर और छपरा में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed