सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Kerala court acquitted three accused in a dowry case reprimanded the CBI for failing to prove the charges

Kerala: दहेज मामले के तीन आरोपियों को केरल की एक कोर्ट ने किया बरी, आरोप साबित न करने पर CBI को लगाई फटकार

न्यूज डेस्क अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 24 Oct 2025 10:24 AM IST
विज्ञापन
सार

केरल की विशेष सीबीआई अदालत ने दहेज मामले में श्रीकांत जयचंद्र मेनन और उनके माता-पिता को बरी कर दिया। अदालत ने कहा कि सीबीआई आरोपों को साबित करने में विफल रही। महिला ने कनाडा में शारीरिक अत्याचार और नशीली दवाओं के सेवन का दावा किया था, लेकिन मेडिकल सबूतों और जांच में इसे साबित नहीं किया जा सका।

Kerala court acquitted three accused in a dowry case reprimanded the CBI for failing to prove the charges
फैसला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केरल की एक विशेष सीबीआई अदालत ने दहेज मामले में तीन व्यक्तियों को बरी कर दिया। साथ ही मामले में सीबीआई को जांच को लेकर फटकार भी लगाई है। अदालत ने कहा कि सीबीआई आरोपों को साबित करने में विफल रही। बरी किए गए लोगों में श्रीकांत जयचंद्र मेनन, उनके पिता जयचंद्रन टीके और मां बीना जयचंद्रन शामिल हैं।

Trending Videos

बता दें कि श्रीकांत और उनके परिवार पर दहेज निषेध अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे। मामला तब सामने आया जब श्रीकांत ने 2018 में स्रुथी सुरेश से शादी की और बाद में कनाडा चले गए। स्रुथी ने आरोप लगाया कि वहां उन्हें शारीरिक रूप से पीटा गया और नशीली दवाओं का सेवन कराना मजबूर किया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि शादी के दौरान उन्हें गर्भपात के लिए मजबूर किया गया और श्रीकांत ने उनके मुंह में टॉयलेट क्लीनिंग ग्रेन्यूल डाल दिए, जिससे उनके अंगों में चोट लगी।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- कुरनूल बस हादसा: आग में जिंदा जले 20 यात्री, दरवाजा जाम होने के चलते नहीं निकल पाए लोग; दहलाने वाली तस्वीरें

2020 में चोट्टानिक्कारा पुलिस में दर्ज हुआ था मामला
भारत लौटने के बाद स्रुथी ने कहा कि उन्हें परिवार ने अकेला छोड़ दिया। यह मामला शुरू में दिसंबर 2020 में चोट्टानिक्कारा पुलिस ने दर्ज किया था और 2022 में केरल हाईकोर्ट के निर्देश पर इसे सीबीआई को सौंप दिया गया। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि कनाडा के मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार महिला ने खुद कैनाबिस के प्रभाव में ग्रेन्यूल का सेवन किया, जिससे चोटें लगीं।

अदालत ने कहा कि सीबीआई यह साबित करने में असफल रही कि श्रीकांत के माता-पिता ने भारत में स्रुथी को परेशान किया। इसके साथ ही अदालत ने यह भी स्पष्ट कहा कि सीबीआई अपने केस को साबित करने में पूरी तरह विफल रही। दहेज लेने या देने का कोई प्रमाण नहीं मिला। 

ये भी पढ़ें:- Supreme Court: भर्ती विवाद पर अदालत का आदेश, कहा- वैकल्पिक उपाय होने पर न्यायाधिकरण को दरकिनार न करें हाईकोर्ट

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed