Top News: आंध्र प्रदेश में भीषण बस हादसा; आज PM बिहार में करेंगे चुनावी सभा; महिला विश्वकप सेमीफाइनल में भारत
Andhra Bus Fire: कुरनूल में भीषण सड़क हादसा, बस में आग लगने से 12 यात्री जिंदा जले; राष्ट्रपति ने जताया शोक
Bihar Election: बिहार में आज से पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभा को करेंगे संबोधित
बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तैयार हैं। पीएम मोदी आज समस्तीपुर से चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे। इसी के साथ दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सबसे पहले नरेंद्र मोदी कर्पूरी ग्राम जाकर सुबह 11 बजे भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
IND W vs NZ W: भारत की दमदार वापसी, कीवियों को हराकर सेमीफाइनल में टीम इंडिया, महिला विश्वकप ट्रॉफी दो कदम दूर
भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। गुरुवार को डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बारिश ने बाधा डाली, जिसके चलते ओवरों में कटौती करते हुए मैच को 49 ओवर का करने का निर्णय लिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 49 ओवर में तीन विकेट खोकर 340 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो एक बार फिर बारिश आई और डीएलएस पद्धति के तहत उन्हें 44 ओवरों में 325 रनों का नया लक्ष्य मिला। न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 271 रन ही बना सकी। यहां पढ़ें पूरी खबर
Jammu Kashmir : राज्यसभा चुनाव आज, चार सीटों पर सात दावेदारों में घमासान; नेकां-भाजपा में प्रतिष्ठा की लड़ाई
जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने चार तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। मैदान में दो ही दलों के प्रत्याशी होने से दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर है। बहरहाल नेकां के तीन सीटें तो भाजपा के एक सीट जीतने के आसार हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
India at UNSC: पश्चिम एशिया के हालात पर खुली बहस के लिए भारत ने रूस का आभार प्रकट किया, पी हरीश ने कही ये बात
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वथानेनी हरीश ने पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति, गाजा में शांति और फलस्तीन मुद्दे पर आयोजित खुली बहस के दौरान भारत का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि भारत यूएनएससी में यह बैठक बुलाने के लिए रूस का धन्यवाद करता है। उन्होंने कहा कि यह चर्चा 13 अक्तूबर 2025 को शर्म अल-शेख में हुए गाजा शांति शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में हो रही है, जिसमें भारत ने भाग लिया था और ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर का स्वागत किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
US: 'छह महीने बाद बताऊंगा, देखते हैं कैसे...'; 'अमेरिकी बैन से नुकसान नहीं' वाले पुतिन के दावे पर ट्रंप का तंज
अमेरिका-रूस रिश्ते की तल्खी पर ये खबरें भी पढ़ें
India-Canada: भारत-कनाडा संबंधों में गर्माहट...बातचीत के लिए पीएम कार्नी को आमंत्रण
भारत ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को अगले साल की शुरुआत में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। कनाडाई अखबार द ग्लोब एंड मेल के अनुसार, यह कदम दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक और मुक्त व्यापार साझेदारी का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Kerala: केरल सरकार ने बदला रुख, पीएम श्री स्कूल योजना में होंगे शामिल, शिक्षा मंत्रालय के साथ करार
लंबे विवाद और असमंजस के बाद केरल सरकार ने आखिरकार केंद्र की पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना से जुड़ने का फैसला कर लिया है। गुरुवार (23 अक्तूबर) को राज्य सरकार ने शिक्षा मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। लंबे समय तक अनिश्चितता के दौर के बाद वाम लोकतांत्रिक मोर्चे के नेतृत्व वाली केरल सरकार ने प्रमुख गठबंधन सहयोगी भाकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए केंद्र सरकार की पीएम श्री योजना से जुड़ने का फैसला किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बांग्लादेश: शेख हसीना की बढ़ीं मुश्किलें, मुकदमे की कार्यवाही पूरी; अदालत 13 नवंबर को सुनाएगी फैसला
California Truck Mishap: तीन की मौत पर सरकार सख्त, ट्रक चालक के खिलाफ अरेस्ट वारंट, 2022 में US आया था आरोपी