सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Top News Big National Headlines Today Andhra Bus accident PM Modi In Bihar Election Sports Education Crime

Top News: आंध्र प्रदेश में भीषण बस हादसा; आज PM बिहार में करेंगे चुनावी सभा; महिला विश्वकप सेमीफाइनल में भारत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: ज्योति भास्कर Updated Fri, 24 Oct 2025 07:44 AM IST
विज्ञापन
Top News Big National Headlines Today Andhra Bus accident PM Modi In Bihar Election Sports Education Crime
देश-दुनिया की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
आज की बड़ी खबरों में आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भीषण सड़क हादसे में यात्रियों के जिंदा जलने की खबर सुर्खियों में है। इसके अलावा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पीएम मोदी का समस्तीपुर दौरा भी और कर्पूरी ग्राम में उनकी चुनावी सभा भी चर्चा में है। खेल जगत की खबरों में भारत के महिला विश्वकप सेमीफाइनल में पहुंचने की खबर सर्वाधिक चर्चित रही। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में हवा की खराब गुणवत्ता और एक्यूआई का चिंताजनक स्तर भी लगातार चर्चा में बना हुआ है। युवा एशियाई खेलों की कबड्डी स्पर्धा में भारत के स्वर्ण पदक जीतने की खबर भी चर्चा में रही। अंतरराष्ट्रीय खबरों में गाजा की शांति योजना पर UNSC के मंच पर भारत का बयान और रूस-अमेरिका तनाव भी चर्चा में है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के तवांग में मैराथन, भारत-कनाडा संबंधों में गर्मजोशी को लेकर कनाडाई मीडिया की खबर भी सुर्खियों में रही। कारोबार जगत में रूसी कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंध के कारण ईंधन की कीमतों को लेकर आशंकाओं की खबर भी चर्चा में है। मनोरंजन जगत में असम के दिवंगत गायक जुबीन की मौत मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का बयान भी सुर्खियों में रहा। भारत सरकार ने 79 हजार करोड़ रुपये के हथियार और सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी है। रक्षा सौदे की ये खबर भी चर्चा में रही। अमर उजाला के इस लिंक पर पढ़ें बिहार चुनाव, देश-दुनिया, खेल, शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, राजनीति और अपराध जगत से जुड़ी अहम खबरें...
Trending Videos

Andhra Bus Fire: कुरनूल में भीषण सड़क हादसा, बस में आग लगने से 12 यात्री जिंदा जले; राष्ट्रपति ने जताया शोक

Top News Big National Headlines Today Andhra Bus accident PM Modi In Bihar Election Sports Education Crime
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस में लगी आग। - फोटो : पीटीआई
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बड़ा हादसा हो गया। हैदराबाद से बंगलूरू जा रही सवारियों से भरी बस में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार कावेरी ट्रैवल्स की एक बस में कुरनूल के उपनगर चिन्नातेकुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर आग लग गई। इस हादसे में  12  लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शोक जताया और मदद का आश्वासन दिया। कुरनूल रेंज के डीआईजी कोया प्रवीण ने बताया,  लगभग 19 यात्री, दो बच्चे और दो ड्राइवर दुर्घटना में बच गए है। यहां पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन

Bihar Election: बिहार में आज से पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभा को करेंगे संबोधित

Top News Big National Headlines Today Andhra Bus accident PM Modi In Bihar Election Sports Education Crime
प्रधानमंत्री मोदी बिहार में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे - फोटो : ANI

बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तैयार हैं। पीएम मोदी आज समस्तीपुर से चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे। इसी के साथ दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सबसे पहले नरेंद्र मोदी कर्पूरी ग्राम जाकर सुबह 11 बजे भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

IND W vs NZ W: भारत की दमदार वापसी, कीवियों को हराकर सेमीफाइनल में टीम इंडिया, महिला विश्वकप ट्रॉफी दो कदम दूर

Top News Big National Headlines Today Andhra Bus accident PM Modi In Bihar Election Sports Education Crime
महिला विश्वकप 2025 में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची - फोटो : PTI

भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। गुरुवार को डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बारिश ने बाधा डाली, जिसके चलते ओवरों में कटौती करते हुए मैच को 49 ओवर का करने का निर्णय लिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 49 ओवर में तीन विकेट खोकर 340 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो एक बार फिर बारिश आई और डीएलएस पद्धति के तहत उन्हें 44 ओवरों में 325 रनों का नया लक्ष्य मिला। न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 271 रन ही बना सकी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Jammu Kashmir : राज्यसभा चुनाव आज, चार सीटों पर सात दावेदारों में घमासान; नेकां-भाजपा में प्रतिष्ठा की लड़ाई

Top News Big National Headlines Today Andhra Bus accident PM Modi In Bihar Election Sports Education Crime
जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनाव आज - फोटो : ANI

जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने चार तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। मैदान में दो ही दलों के प्रत्याशी होने से दोनों दलों की प्रतिष्ठा दांव पर है। बहरहाल नेकां के तीन सीटें तो भाजपा के एक सीट जीतने के आसार हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

India at UNSC: पश्चिम एशिया के हालात पर खुली बहस के लिए भारत ने रूस का आभार प्रकट किया, पी हरीश ने कही ये बात

Top News Big National Headlines Today Andhra Bus accident PM Modi In Bihar Election Sports Education Crime
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश (फाइल) - फोटो : पीटीआई

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वथानेनी हरीश ने पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति, गाजा में शांति और फलस्तीन मुद्दे पर आयोजित खुली बहस के दौरान भारत का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि भारत यूएनएससी में यह बैठक बुलाने के लिए रूस का धन्यवाद करता है। उन्होंने कहा कि यह चर्चा 13 अक्तूबर 2025 को शर्म अल-शेख में हुए गाजा शांति शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में हो रही है, जिसमें भारत ने भाग लिया था और ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर का स्वागत किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

US: 'छह महीने बाद बताऊंगा, देखते हैं कैसे...'; 'अमेरिकी बैन से नुकसान नहीं' वाले पुतिन के दावे पर ट्रंप का तंज

Top News Big National Headlines Today Andhra Bus accident PM Modi In Bihar Election Sports Education Crime
ट्रंप ने पुतिन के दावे पर तंज कसा - फोटो : एएनआई वीडियो ग्रैब
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिकी प्रतिबंधों का रूस की अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं होगा। ट्रंप ने कहा कि अगर उन्हें ऐसा लगता है तो अच्छा है। लेकिन छह महीने बाद मैं आपको बताऊंगा कि इसका क्या असर हुआ? देखते हैं, आगे क्या होता है। ट्रंप का यह बयान व्हाइट हाउस द्वारा जारी किया गया है, जो अमेरिका और रूस के बीच हालिया आर्थिक प्रतिबंधों की जंग के बीच आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

अमेरिका-रूस रिश्ते की तल्खी पर ये खबरें भी पढ़ें

India-Canada: भारत-कनाडा संबंधों में गर्माहट...बातचीत के लिए पीएम कार्नी को आमंत्रण

Top News Big National Headlines Today Andhra Bus accident PM Modi In Bihar Election Sports Education Crime
पीएम मोदी और कनाडा के पीएम मार्क कार्नी (फाइल) - फोटो : ANI

भारत ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को अगले साल की शुरुआत में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। कनाडाई अखबार द ग्लोब एंड मेल के अनुसार, यह कदम दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक और मुक्त व्यापार साझेदारी का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Kerala: केरल सरकार ने बदला रुख, पीएम श्री स्कूल योजना में होंगे शामिल, शिक्षा मंत्रालय के साथ करार

Top News Big National Headlines Today Andhra Bus accident PM Modi In Bihar Election Sports Education Crime
पीएम मोदी और सीएम विजयन (फाइल) - फोटो : ANI

लंबे विवाद और असमंजस के बाद केरल सरकार ने आखिरकार केंद्र की पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना से जुड़ने का फैसला कर लिया है। गुरुवार (23 अक्तूबर) को राज्य सरकार ने शिक्षा मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। लंबे समय तक अनिश्चितता के दौर के बाद वाम लोकतांत्रिक मोर्चे के नेतृत्व वाली केरल सरकार ने प्रमुख गठबंधन सहयोगी भाकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए केंद्र सरकार की पीएम श्री योजना से जुड़ने का फैसला किया है।  यहां पढ़ें पूरी खबर

बांग्लादेश: शेख हसीना की बढ़ीं मुश्किलें, मुकदमे की कार्यवाही पूरी; अदालत 13 नवंबर को सुनाएगी फैसला

Top News Big National Headlines Today Andhra Bus accident PM Modi In Bihar Election Sports Education Crime
शेख हसीना (फाइल) - फोटो : एएनआई
बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे मानवता के खिलाफ अपराधों के मुकदमे की कार्यवाही पूरी कर ली है और 13 नवंबर को फैसला सुनाने की तारीख तय की है। पूर्व प्रधानमंत्री हसीना पर आरोप है कि उन्होंने आवामी लीग शासनकाल के दौरान कई लोगों को प्रताड़ित करने और जबरन गायब कराने में भूमिका निभाई थी। अगस्त 2024 में छात्र-नेतृत्व वाले जनविरोधी आंदोलन में सत्ता से बेदखल होने के बाद हसीना को देश छोड़ना पड़ा था। यहां पढ़ें पूरी खबर

California Truck Mishap: तीन की मौत पर सरकार सख्त, ट्रक चालक के खिलाफ अरेस्ट वारंट, 2022 में US आया था आरोपी

Top News Big National Headlines Today Andhra Bus accident PM Modi In Bihar Election Sports Education Crime
कैलिफोर्निया सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत - फोटो : ANI/Reuters
अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए ट्रक दुर्घटना के बाद ट्रंप सरकार सख्त नजर आ रही है। चालक पर नशे में ड्राइव करने और तीन लोगों की हत्या का आरोप है। चालक कथित तौर पर भारतीय मूल का है, हालांकि सरकार ने इसकी पुष्टि नहीं की है। अब इस पूरे मामले में व्हाइट हाउस ने गहरी चिंता जताई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed