Karnataka: 'अर्थव्यवस्था में हमारा बड़ा योगदान लेकिन...', प्रियांक खरगे ने केंद्र पर लगाया भेदभाव करने का आरोप
कर्नाटक में मंत्री प्रियांक खरगे ने कर वितरण को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव का कर्नाटक के हिस्से के कर वितरण से कोई संबंध नहीं है, फिर भी राज्य के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
विस्तार
कर्नाटक के मंत्री और मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने कर वितरण को लेकर केंद्र सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। बंगलूरू में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रियांक खरगे ने कहा कि बिहार चुनाव का कर्नाटक के हिस्से के कर वितरण से कोई संबंध नहीं है, फिर भी राज्य के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
खरगे ने कहा कि हमारे वित्त मंत्री दो बार दिल्ली जाकर अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन हमें अब तक कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कर्नाटक देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में सबसे बड़ा योगदान देता है। हम ग्लोबल टेक्नोलॉजी हब हैं और हमें हमारे काम के मुताबिक इनाम मिलना चाहिए, ताकि और रोजगार पैदा किए जा सकें।
ये भी पढ़ें:- Piyush Pandey: 'मिले सुर मेरा तुम्हारा पर अब स्वर्ग भी नाचेगा', पीयूष पांडे को PM समेत इन हस्तियों ने किया याद
कर्नाटक है मेक इन इंडिया के केंद्र- खरगे
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि चाहे नारा अमृत काल हो, विकसित भारत या मेक इन इंडिया, असल में इन सबका केंद्र कर्नाटक ही है। हम सिर्फ अपना हक मांग रहे हैं, कोई एहसान नहीं। बता दें कि खरगे का यह बयान ऐसे समय आया है जब कर्नाटक सरकार लगातार केंद्र पर वित्तीय अन्याय का आरोप लगा रही है।
ये भी पढ़ें:- ITBP 64वां स्थापना दिवस: अमित शाह-भजनलाल शर्मा ने जवानों को दी बधाई, हिमवीरों के साहस और समर्पण की सराहना की