सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bihar Elections: Rahul Gandhi Says Polls Were Not Fair, Blames Unfair Process for Mahagathbandhan Defeat

Bihar Chunav: बिहार में महागठबंधन की हार पर राहुल गांधी बोले- निष्पक्ष नहीं था चुनाव, इसलिए जीत नहीं मिली

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवम गर्ग Updated Fri, 14 Nov 2025 10:41 PM IST
सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार चुनाव परिणाम को चौंकाने वाला बताया और कहा कि चुनाव शुरुआत से निष्पक्ष नहीं थे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन को जनता का व्यापक समर्थन मिला, लेकिन चुनाव में निष्पक्षता की कमी ने नतीजों को प्रभावित किया। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन विस्तृत समीक्षा करेंगे।

विज्ञापन
Bihar Elections: Rahul Gandhi Says Polls Were Not Fair, Blames Unfair Process for Mahagathbandhan Defeat
राहुल गांधी, नेता, कांग्रेस - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को बेहद चौंकाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन जीत हासिल नहीं कर सका क्योंकि चुनाव की प्रक्रिया शुरुआत से ही निष्पक्ष नहीं थी। राहुल गांधी के अनुसार, यह नतीजे चुनाव की उस स्थिति को दर्शाते हैं, जहां बराबरी की लड़ाई संभव ही नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि महागठबंधन को जनता का व्यापक समर्थन मिला, लेकिन चुनाव में निष्पक्षता की कमी ने नतीजों को प्रभावित किया।

Trending Videos


यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया। बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था। यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

लोकतंत्र कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बिहार की जनता के फैसले का सम्मान करते हुए कांग्रेस उन ताकतों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी, जो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी हैं। खरगे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा हम चुनाव परिणामों का विस्तृत अध्ययन करेंगे और उसकी वजहों को समझकर विस्तृत राय पेश करेंगे। बिहार में महागठबंधन को समर्थन देने वाले सभी मतदाताओं के प्रति हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हौसला देते हुए कहा मैं हर कांग्रेस कार्यकर्ता से कहना चाहता हूं कि आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आप हमारी शान, गौरव और ताकत हैं। आपकी मेहनत ही हमारी मूल शक्ति है। खरगे ने आगे कहा कि कांग्रेस जनता के बीच रहकर जागरूकता फैलाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी और संविधान व लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई जारी रखेगी। अंत में उन्होंने जोड़ा यह लड़ाई लंबी है और हम इसे पूरी निष्ठा, साहस और सच्चाई के साथ लड़ते रहेंगे।

बिहार परिणाम पर आदित्य ठाकरे का चुनाव आयोग पर हमला
शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने बिहार में एनडीए की बड़ी जीत पर चुनाव आयोग और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का एसआईआर वाला प्रयोग पूरी तरह सफल रहा, जिसके जरिए 65 लाख वोट काटे गए और इसका फायदा भाजपा को मिला। आदित्य ठाकरे ने सवाल उठाया कि क्या नीतीश कुमार वास्तव में मुख्यमंत्री बन पाएंगे, क्योंकि भाजपा का खेल सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं बहुत सोच-समझकर वोट करती हैं और किसी योजना या नोटों के लालच में अपना वोट नहीं देतीं।

ये भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- कांग्रेस का एक और विभाजन संभव, भाजपा अब बंगाल से भी जंगलराज उखाड़ फेंकेगी

उनका आरोप है कि एनडीए लाड़ली बहना योजना को बहाना बना रहा है, जबकि जीत वोट चोरी से मिली है। उन्होंने चुनाव आयोग को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब 65 लाख वोट ही काट दिए जाएं तो ऐसे चुनाव का क्या मतलब? उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा इसे चुनाव आयोग नहीं, सलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया कहना चाहिए।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025
बिहार चुनाव में एनडीए ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। 243 सीटों में से 202 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि भाजपा 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। जबकि जेदयू के खाते में 85 सीटें आईं। बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में हुआ है, जिसमें पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को हुई। वहीं मतदान की प्रतिशत की बात की जाए तो पहले चरण में जहां 65.08 फीसदी वोटिंग हुई, वहीं दूसरे चरण में बंपर 68.69 वोटिंग हुई है। राज्य के विधानसभा चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 67.13 दर्ज हुआ है।

ये भी पढ़ें:- Election Result Live: NDA को जनादेश, भाजपा मुख्यालय से बोले पीएम मोदी- बिहार की जनता ने गर्दा उड़ा दिया...

दूसरी ओर महागठबंधन की बात करें तो वह मात्र 35 सीटें ही जीत पाए है। इसमें राजद 25 सीट, कांग्रेस छह, वामदल तीन, वीआईपी शून्य, आईआईपी एक पर जीत दर्ज की। उधर, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने पांच सीट पर अपना कब्जा किया। जबकि बीएसपी के खाते में एक सीट पर दर्ज की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed