सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Biparjoy Cyclone, Heavy rains flood like situation in Rajasthan and Gujarat

Biparjoy Cyclone: राजस्थान-गुजरात में भारी बारिश, बाढ़ जैसे हालात, अस्पतालों में भरा पानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर/अहमदाबाद। Published by: Jeet Kumar Updated Mon, 19 Jun 2023 05:55 AM IST
सार

राजस्थान के आपदा एवं राहत सचिव पीसी किशन ने बताया कि जालोर, सिरोही और बाड़मेर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हैं।

विज्ञापन
Biparjoy Cyclone, Heavy rains flood like situation in Rajasthan and Gujarat
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से उत्तरी गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों में रविवार को भी भारी बारिश जारी रही। राजस्थान के तीन जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। हालांकि, जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है लेकिन अधिकारियों के मुताबिक, सेना और एनडीआरएफ से किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। 

Trending Videos


राजस्थान के आपदा एवं राहत सचिव पीसी किशन ने बताया कि जालोर, सिरोही और बाड़मेर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हैं। पाली जिले के निचले इलाके में जलजमाव के कारण फंसे छह लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण पश्चिम राजस्थान के विभिन्न जिलों को रविवार रात के बाद भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन


707 महिलाओं ने दिया बच्चों को जन्म
गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय के दौरान 707 महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक गुजरात में बिपरजॉय के दौरान प्रभावित इलाकों से 1,206 गर्भवती महिलाओं को विभिन्न अस्पतालों, स्वास्थ्य एवं देखभाल केंद्रों में पहुंचाया गया था। इनमें से 707 महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है।  
 
गुजरात के तटों पर एयरक्राफ्ट तैनात 
फिलहाल, 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इस बीच, चक्रवात के कारण क्षति के आकलन के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड ने गुजरात के तटों पर अपने जहाज और एयरक्राफ्ट तैनात किए गए हैं।

अगले 12 घंटों में राजस्थान के पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा बिपरजॉय
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पूर्वी राजस्थान के मध्य भागों पर दवाब पैदा करेगा। वहीं अगले 12 घंटों के दौरान दवाब की तीव्रता बनाए रखने की संभावना है।

इससे पहले रविवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव से राजस्थान के बाड़मेर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। कई जगहों पर भीषण जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई।

अस्पताल में भरा पानी
राजस्थान के शहर में भारी बारिश के बाद अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पानी भर गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed