{"_id":"692d9c5d507ead001806a61a","slug":"dubai-bound-air-india-express-flight-makes-emergency-landing-in-trichy-after-technical-snag-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"AI Express: तमिलनाडु में एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की आपात लैंडिंग, दुबई जा रही उड़ान में तकनीकी खामी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
AI Express: तमिलनाडु में एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की आपात लैंडिंग, दुबई जा रही उड़ान में तकनीकी खामी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Mon, 01 Dec 2025 07:17 PM IST
सार
AI Express Emergency Landing: सोमवार को त्रिची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और तनाव की स्थिति बनी रही, जब दुबई के लिए उड़ान भर चुका एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उड़ान के कुछ समय बाद ही तकनीकी खराबी के कारण वापस लौट आया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर उस वक्त माहौल तनावपूर्व हो गया, जब यहां से दुबई जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (संख्या आईएक्सओ 61) को उड़ान कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12.45 बजे त्रिची हवाई अड्डे से रवाना होना था। हालांकि, उड़ान के रवानगी में देरी हुई और विमान दोपहर 1.55 बजे ही उड़ान भर सका।
यह भी पढ़ें - सरकार ने संसद में स्वीकारा: विमानों के सिग्नल से छेड़छाड़, दिल्ली समेत कई हवाई अड्डों पर GPS स्पूफिंग की कोशिश
घटना के वक्त विमान में सवार थे 160 लोग
जानकारी के मुताबिक, उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही क्रू मेंबरों ने विमान में तकनीकी समस्या का पता लगाया। सुरक्षा नियमों के तहत, विमान को तुरंत लैंड नहीं कराया जा सकता था, इसलिए लगभग दो घंटे तक विमान त्रिची और पुदुकोट्टई के ऊपर उड़ान भरता रहा और हवा में ईंधन छोड़ता रहा। इस दौरान विमान में कुल 160 यात्री सवार थे।
त्रिची के आसमान में चक्कर लगाता रहा विमान
इस दौरान दुबई एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे यात्रियों के परिजनों ने ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकिंग एप्स के जरिए पता लगाया कि विमान आगे नहीं बढ़ा, बल्कि त्रिची के आसमान में चक्कर लगा रहा है। इससे परिजनों में चिंता बढ़ गई। विमान में सवार यात्रियों में से कुछ पूर्व नागपट्टिणम विधायक थामिमुन अंसारी के रिश्तेदार भी थे। उन्होंने ही फोन पर अंसारी को पूरी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें - Rajya Sabha: 'हर संभावित कारणों की जांच जारी', एअर इंडिया विमान हादसे पर सरकार बोली- मुआवजे की प्रक्रिया तेज
दो घंटे बाद विमान ने की आपात लैंडिंग
आखिरकार लगभग 3:53 बजे विमान ने त्रिची एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की। एअर इंडिया एक्सप्रेस के इस विमान का मॉडल बोइंग 738 बताया जा रहा है। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन की ओर से यात्रियों को दुबई पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। सभी यात्री सुरक्षित हैं और स्थिति नियंत्रण में है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - सरकार ने संसद में स्वीकारा: विमानों के सिग्नल से छेड़छाड़, दिल्ली समेत कई हवाई अड्डों पर GPS स्पूफिंग की कोशिश
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के वक्त विमान में सवार थे 160 लोग
जानकारी के मुताबिक, उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही क्रू मेंबरों ने विमान में तकनीकी समस्या का पता लगाया। सुरक्षा नियमों के तहत, विमान को तुरंत लैंड नहीं कराया जा सकता था, इसलिए लगभग दो घंटे तक विमान त्रिची और पुदुकोट्टई के ऊपर उड़ान भरता रहा और हवा में ईंधन छोड़ता रहा। इस दौरान विमान में कुल 160 यात्री सवार थे।
त्रिची के आसमान में चक्कर लगाता रहा विमान
इस दौरान दुबई एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे यात्रियों के परिजनों ने ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकिंग एप्स के जरिए पता लगाया कि विमान आगे नहीं बढ़ा, बल्कि त्रिची के आसमान में चक्कर लगा रहा है। इससे परिजनों में चिंता बढ़ गई। विमान में सवार यात्रियों में से कुछ पूर्व नागपट्टिणम विधायक थामिमुन अंसारी के रिश्तेदार भी थे। उन्होंने ही फोन पर अंसारी को पूरी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें - Rajya Sabha: 'हर संभावित कारणों की जांच जारी', एअर इंडिया विमान हादसे पर सरकार बोली- मुआवजे की प्रक्रिया तेज
दो घंटे बाद विमान ने की आपात लैंडिंग
आखिरकार लगभग 3:53 बजे विमान ने त्रिची एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की। एअर इंडिया एक्सप्रेस के इस विमान का मॉडल बोइंग 738 बताया जा रहा है। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन की ओर से यात्रियों को दुबई पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। सभी यात्री सुरक्षित हैं और स्थिति नियंत्रण में है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन