संदिग्ध मौत: ओडिशा में फंदे से लटका मिला छत्तीसगढ़ का किशोर, KIIT हॉस्टल से बरामद हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस
ओडिशा से एक और छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक छत्तीसगढ़ निवासी है और उसका शव छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका पाया गया। जानिए क्या है पूरा मामला
विस्तार
ओडिशा में एक छात्रावास के कमरे से 18 वर्षीय छात्र का शव बरामद किया गया है। छत्तीसगढ़ निवासी राहुल यादव (18) की मौत के मामले में पुलिस ने बताया कि 30 नवंबर की रात लगभग 10:45 बजे, इन्फोसिटी पुलिस स्टेशन में संदिग्ध मौत की सूचना मिली। केआईआईटी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस (प्रथम वर्ष) की पढ़ाई कर रहे राहुल की मौत के संबंध में पुलिस ने कहा, केपी 7 एबी, कैंपस 10 के छात्रावास में फंदे से लटका शव बरामद होने की सूचना मिलने पर इन्फोसिटी पुलिस मौके पर पहुंची।
हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला 18 साल का छात्र
ओडिशा पुलिस के मुताबिक रायपुर के राहुल की मौत के बाद अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि राहुल अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया। मौके पर पहुंची इन्फोसिटी पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोला गया, जो अंदर से बंद था।
Bhubaneswar, Odisha | On November 30, at about 10.45 pm, information was received at Infocity PS that Rahul Yadav (18) of Raipur, Chhattisgarh, pursuing Computer Science (1st Year) at KIIT University, was found hanging in his hostel room at KP 7 AB, Campus 10. The Infocity Police… pic.twitter.com/idCWmI9KY7
— ANI (@ANI) December 1, 2025
कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है
छत्तीसगढ़ के छात्र की ओडिशा में हुई मौत को लेकर पुलिस ने कहा, प्रारंभिक जांच के आधार पर अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।फिलहाल कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है और छात्रावास के पास अधिकारियों के साथ एक प्लाटून पुलिस बल को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें- ब्वॉयफ्रेंड की लाश से की शादी: प्रेमी के नाम का भरा सिंदूर; प्रेमिका आंचल ने बताई हॉरर किलिंग की दर्दनाक कहानी
संबंधित वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.