{"_id":"6358f5f2e6288c755b5557e3","slug":"bjp-jibes-aimim-chief-asaduddin-owaisi-for-his-hijab-clad-girl-as-pm-of-india-statement-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Asaduddin Owaisi: हिजाब वाली लड़की भारत की पीएम...ओवैसी के बयान पर भाजपा ने कसा तंज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Asaduddin Owaisi: हिजाब वाली लड़की भारत की पीएम...ओवैसी के बयान पर भाजपा ने कसा तंज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 26 Oct 2022 02:25 PM IST
सार
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ओवैसी के बयान पर कहा है कि संविधान किसी को रोकता नहीं है, लेकिन हमें बताएं कि हिजाब पहनने वाली लड़की एआईएमआईएम की अध्यक्ष कब बनेगी?
विज्ञापन
असदुद्दीन ओवैसी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपने ही बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा था कि वह भारत के प्रधानमंत्री के रूप में एक हिजाब वाली लड़की को देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, उन्हें पूरी उम्मीद है कि मेरे सामने या मेरे बाद में एक हिजाब वाली बच्ची भारत की प्रधानमंत्री बनेगी।
Trending Videos
अब भाजपा ने उनके इस बयान पर चुटकी ली है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ओवैसी के बयान पर कहा है कि ओवैसी जी को उम्मीद है कि हिजाब पहनने वाली लड़की भारत की पीएम बनेगी! संविधान किसी को रोकता नहीं है, लेकिन हमें बताएं कि हिजाब पहनने वाली लड़की एआईएमआईएम की अध्यक्ष कब बनेगी? आइए हम वहां से ही शुरू करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओवैसी ने भाजपा पर लगाए थे कई आरोप
एआईएमआईएम सांसद ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर मुस्लिम पहचान को खत्म करने का आरोप लगाया। ओवैसी ने मंगलवार को कहा, भाजपा का एजेंडा भारत की विविधिता को खत्म करना है। उन्हें मुसलमानों के हलाल मांस, उनकी टोपी, उनकी दाढ़ी से खतरा है। हमारे खानों की आदतों से समस्या है। ओवैसी ने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्द 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' सिर्फ एक खोखली बयानबाजी है। भाजपा का असली एजेंडा भारत की विविधता और मुस्लिम पहचान को खत्म करना है।