सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   West Bengal News Bjp Leader Claims 90% Jamaat Supporters in Murshidabad After Terrorist Arrests

West Bengal: मुर्शिदाबाद से आतंकियों की गिरफ्तारी पर BJP नेता का दावा, कहा- यहां 90% जमात समर्थक; ममता को घेरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: बशु जैन Updated Mon, 23 Dec 2024 07:45 AM IST
सार

19 दिसंबर को असम और पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से मिनारुल शेख और मोहम्मद अब्बास अली को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और बंगाल पुलिस की एक संयुक्त टीम ने एक आतंकवादी संगठन के संदिग्ध सदस्य जावेद मुंशी को गिरफ्तार किया। इस पर भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य में 90 फीसदी नागरिक स्वयंसेवक जमात के समर्थक हैं।

विज्ञापन
West Bengal News Bjp Leader Claims 90% Jamaat Supporters in Murshidabad After Terrorist Arrests
भाजपा नेता अर्जुन सिंह। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जमात उल मुजाहिदीन से जुड़े दो बांग्लादेश आतंकियों को असम एसटीएफ ने पकड़ा है। इसे लेकर भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य में 90 फीसदी नागरिक स्वयंसेवक जमात के समर्थक हैं। आपको हर पुलिस स्टेशन में एक जमात आतंकी मिलेगा। पासपोर्ट की जांच करने वाले 90 फीसदी नागरिक स्वयंसेवक जमात के समर्थक हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि असम पुलिस ने पश्चिम बंगाल में आतंकी पकड़े हैं। असम पुलिस देश के लिए काम करती है। जबकि पश्चिम बंगाल पुलिस केवल राज्य और पार्टी के लिए काम करती है। 

Trending Videos


19 दिसंबर को असम और पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से मिनारुल शेख और मोहम्मद अब्बास अली को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और बंगाल पुलिस की एक संयुक्त टीम ने एक आतंकवादी संगठन के संदिग्ध सदस्य जावेद मुंशी को गिरफ्तार किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जावेद की ट्रांजिट रिमांड मांगी थी। सरकारी वकील विकास कुमार ने बताया था कि जावेद मुस्लिम लीग को पुनर्जीवित करने के लिए काम कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक किताब, एक सीडी, एक प्लास्टिक बैग और कई दस्तावेज जब्त किए। इसके बाद अदालत ने 31 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमांड की अनुमति दी थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस के मुताबिक मुंशी अपनी गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले कैनिंग इलाके में आया था। वह कथित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के गुर्गों के निर्देश पर बांग्लादेश में घुसपैठ करने की योजना बना रहा था। जावेद मुंशी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन (TuM) से जुड़ा हुआ है।  मुंशी ने आतंकवाद से जुड़े आरोपों में कई बार जेल की सजा भी काटी है। मुंशी ने नकली पाकिस्तानी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके कई बार बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान का दौरा करने की बात स्वीकार की।

चिकन नेक को निशाना बनाने की थी योजना
मुंशी की गिरफ्तारी आतंकवादी संगठन अंसार-अल-इस्लाम बांग्लादेश के आठ संदिग्ध सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद हुई, जो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी को पूर्वोत्तर राज्यों से जोड़ने वाले 'चिकन नेक' को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए आठ लोगों में से दो मुर्शिदाबाद जिले से थे और बंगाल, केरल और असम पुलिस द्वारा पकड़े गए आठ लोगों के समूह का हिस्सा थे। वह भारतीय राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ना चाहते थे। एसटीएफ मॉड्यूल के नेटवर्क की जांच कर रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed