Congress Vs BJP: 'विदेश में देश की छवि खराब करना उनकी आदत'; राहुल के लोकतंत्र वाले बयान पर भाजपा का पलटवार
BJP On Rahul Gandhi Statement: कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए लोकतंत्र संबंधी बयान पर भाजपा ने कड़ा हमला किया है। राहुल ने कहा था कि भारत लोकतंत्र पर हमलों के खतरे से जूझ रहा है। इस बयान पर भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राहुल हमेशा विदेश में जाकर भारत की छवि खराब करते हैं और प्रगति को नकारते हैं।
विस्तार
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने फिर से विदेशी मंच पर भारत को अपमानित किया। उन्होंने कहा कि लंदन में लोकतंत्र की बदनाम, अमेरिका में संस्थानों का मजाक बनाने के बाद अब कोलंबिया में राहुल गांधी ने भारत की छवि को वैश्विक स्तर पर ठेस पहुंचाई। भाटिया ने इस बयान पर सिर्फ असहमति ही नहीं जताई बल्कि इसे देश की अवमानना भी बताया।
Rahul Gandhi does it again degrades India on foreign soil!
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbhatiabjp) October 2, 2025
From defaming our democracy in London, to mocking our institutions in the US, now in Colombia he spares no chance to insult Bharat globally.
🔴 You lost power. Don’t lose patriotism.
🔴 Criticising BJP may be your… pic.twitter.com/oMOjSmppmk
प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी को घेरा
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी भारत-विरोधी बयान देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी-वाड्रा परिवार ने 70 साल तक देश को गरीबी में रखा और पिछड़ा बनाए रखा। भंडारी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत चार ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन गया और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना, तब राहुल गांधी जलन और नफरत में लोकतंत्र और प्रगति पर सवाल उठाते हैं।
#WATCH | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's recent statements in Colombia, BJP national spokesperson Pradeep Bhandari says, "Rahul Gandhi is anti-India. Only a man who hates India and its progress can go to a foreign soil and say that India cannot be a leader. Under this mindset,… pic.twitter.com/CRiWHWz0lQ
— ANI (@ANI) October 2, 2025
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद का कड़ा हमला
इस मामले में भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बोगोटा, कोलंबिया में भारत में लोकतंत्र न होने और लोगों की बोलने की आजादी न होने का दावा किया। प्रसाद ने आरोप लगाया कि गांधी प्रधानमंत्री मोदी और देश की प्रगति की आलोचना करते हैं और चीन की तारीफ करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि विदेश में देश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं को जनता वोट नहीं देगी।
'विदेश जाकर बदनाम करना आदत बन गई'
वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को आदत हो गई है कि वो विदेश जाकर भारत के लोकतांत्रिक संस्थानों को बदनाम करते हैं। मेघवाल ने कहा कि देश की जनता इस तरह के व्यवहार को पसंद नहीं करती।
राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने लगाया ये आरोप
राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेधम ने कहा कि राहुल गांधी का स्वभाव ही ऐसा है। वे अपनी पार्टी के स्वयंभू युवराज हैं और हमेशा भारत की छवि खराब करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकारें थीं तब भी फैसले विदेशी दबाव में ही लिए जाते थे। बेधम ने दावा किया कि आज दुनिया भारत की बात मान रही है और यह बात राहुल गांधी को हजम नहीं हो रही।
ये भी पढ़ें- 'लोकतंत्र पर हमला भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा', कोलंबिया से मोदी सरकार पर राहुल गांधी का निशाना
कोलंबिया में क्या बोले राहुल गांधी?
दरअसल, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया की ईआईए यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के सामने सबसे बड़ा खतरा लोकतंत्र पर हो रहे हमले का है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत विविधताओं वाला देश है और लोकतंत्र ही इसे मजबूती देता है।
वहीं, चीन पर राहुल ने कहा कि भारत और चीन की तुलना गलत है, क्योंकि चीन केंद्रीकृत और तानाशाही ढांचे पर चलता है, जबकि भारत की ताकत उसकी भाषाई, धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस विविधता को दबाया गया तो देश में गहरी दरारें पैदा होंगी।
राहुल ने वैश्विक राजनीति पर बोलते हुए कहा कि सुपरपावर बनने का रास्ता ऊर्जा बदलाव से होकर गुजरता है और आज अमेरिका व चीन इस ट्रांजिशन की दौड़ में हैं। उन्होंने कहा कि भारत इस टकराव के बीच खड़ा है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी चुनौती रोजगार सृजन और उत्पादन आधारित अर्थव्यवस्था का विकास है।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का आरएसएस-भाजपा पर वार, कहा- कमजोरों को दबाना, ताकतवर से डरना ही उनकी विचारधारा