BJP: '200 बार वोट डालने का दावा लोकतंत्र पर सवाल', भाजपा ने राहुल को जर्मनी वाले बयान पर घेरा; लगाए गंभीर आरोप
राहुल गांधी के जर्मनी दौरे में दिए बयान पर देश की राजनीति गरमा गई है। भाजपा प्रवक्ता शाहजाद पूनावाला ने राहुल के उस दावे पर आपत्ति जताई, जिसमें हरियाणा चुनाव में एक महिला के 200 बार वोट डालने की बात कही गई। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर सवाल बताया।
विस्तार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जर्मनी दौरे के दौरान दिए गए बयान पर देश में सियासत तेज है। जहां एक बार फिर भाजपा ने राहुल गांधी पर उनके जर्मनी दौरे और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयान को लेकर जमकर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता शाहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के दावों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा चुनाव में एक महिला ने 200 बार वोट डाला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यह नहीं कहा कि उसका नाम 200 बार सूची में आया, बल्कि सीधे कहा कि उसने 200 बार वोट किया।
पूनावाला ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने अपने दावों में यह भी कहा कि शकुन रानी नाम की एक महिला ने दो बार वोट डाला। इस पर उन्होंने सवाल उठाते हुए राहुल गांधी को चुनौती दी कि वे उस महिला का नाम, पता और सबूत सार्वजनिक करें और बताएं कि आखिर कोई व्यक्ति 200 बार वोट कैसे डाल सकता है।
ये भी पढ़ें:- Bombay High Court: 'गैर-निर्धारित जगह पर फीडिंग रोकना अपराध नहीं', आवारा कुत्तों के मामले में कोर्ट की टिप्पणी
'राहुल का बयान लोकतंत्र पर सवाल'
पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर लोकतंत्र पर सवाल खड़ा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान लोकतंत्र पर सवाल खड़े करते हैं और बिना सबूत के ऐसे आरोप लगाना गलत है। दूसरी ओर पूनावाला ने इमरान मसूद के बयान को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इमरान मसूद ने साफ तौर पर कहा है कि अब उन्हें राहुल गांधी पर भरोसा नहीं रहा।
'राहुल हटाओ, प्रियंका गांधी लाओ', के नारे पर क्या बोले पूनावाला
पूनावाला ने आगे कहा कि मसूद का नारा है 'राहुल हटाओ, प्रियंका गांधी लाओ'। पूनावाला ने दावा किया कि इमरान मसूद अब प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि रॉबर्ट वाड्रा ने भी इस सोच का समर्थन किया है। उनके मुताबिक इसका मतलब यह है कि राहुल गांधी न सिर्फ जनता का भरोसा खो चुके हैं, बल्कि अब उनके अपने साथी और पार्टी के अंदरूनी लोग भी उनसे संतुष्ट नहीं हैं। पूनावाला ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के पास अब न जनता का समर्थन है, न सहयोगियों का और न ही पार्टी के भीतर पूरा भरोसा।
ये भी पढ़ें:- Bangladesh Unrest: कोलकाता से दिल्ली तक प्रदर्शन, ढाका में भारतीय उच्चायुक्त तलब; मिशनों की सुरक्षा पर चिंता
मोहम्मद मोकिम का दिया उदाहरण
इस दौरान पूनावाला ने ओडिशा के कांग्रेस नेता मोहम्मद मोकिम का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि मोकिम ने भी राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को नेतृत्व से हटाने और प्रियंका गांधी को आगे लाने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद उन्हें पार्टी से तुरंत निलंबित कर दिया गया। पूनावाला ने कहा कि इससे साफ है कि पार्टी में राहुल गांधी पर भरोसा लगातार कमजोर हो रहा है।
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.