सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   bjp took action in line with recent statements of top leaders but section of supporters got angry

BJP: भागवत के बयान के अनुरूप भाजपा ने की नुपूर और नवीन जिंदल पर कार्रवाई, लेकिन समर्थकों का एक तबका हुआ नाराज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Mon, 06 Jun 2022 09:57 PM IST
सार

पार्टी के एक नेता ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर अभी जो  नाराजगी दिख रही है, वह क्षणिक है। भाजपा ने कार्रवाई करके सुशासन के जिस एजेंडे को स्थापित किया है उससे पार्टी को अपना जनाधार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

विज्ञापन
bjp took action in line with recent statements of top leaders but section of supporters got angry
नवीन जिंदल और नुपुर शर्मा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाल ही में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर-मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि यह सही है कि आक्रांताओं ने हजारों मंदिर तोड़कर मस्जिद बना दीं, लेकिन अब हर मस्जिद में शिवलिंग नहीं ढूंढना चाहिए। उनके इस बयान के अनुरूप ही भाजपा ने कार्रवाई करते हुए भाजपा ने रविवार को प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया, लेकिन भाजपा की इस कार्रवाई से उसके समर्थकों का एक वर्ग नाराज भी है। 

Trending Videos


भाजपा समर्थकों का एक तबका नाराज
भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा और पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ हुई कार्रवाई से सोशल मीडिया पर भगवा पार्टी के समर्थकों की नाराजगी भरी प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा समर्थक नुपूर शर्मा के लिए कुछ ज्यादा ही नाराज हैं। समर्थकों की नाराजगी से इतर पार्टी में नीचे से लेकर ऊपर तक एक भावना यह भी है कि नुपुर शर्मा को अरब के देशों के दबाव में यह सजा दी गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भाजपा के नेता का दावा- ये है क्षणिक नाराजगी
हालांकि, पार्टी के एक नेता ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर अभी जो  नाराजगी दिख रही है, वह क्षणिक है। भाजपा ने कार्रवाई करके सुशासन के जिस एजेंडे को स्थापित किया है उससे पार्टी को अपना जनाधार बढ़ाने में मदद मिलेगी। दरअसल, हाल के समय में ज्ञानवापी मामले के बढ़ने के बाद जिस तरह से देश के कई हिस्सों में मस्जिदों को मंदिर बताकर उनका सर्वे कराने की मांग तेज हुई है, उसके बाद भाजपा इस समय बहुत सोंच-समझकर कदम उठा रही है। सरकार नहीं चाहती कि किसी भी तरह से देश में माहौल बिगड़े और अल्पसंख्यक जनाधार उससे दूर हो। 

पीएम मोदी और संघ प्रमुख ने दी सलाह
संघ प्रमुख मोहन भागवत नागपुर में संघ शिक्षा वर्ग, तृतीय वर्ष 2022 के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'इतिहास वह है, जिसे हम बदल नहीं सकते। इसे न आज के हिंदुओं ने बनाया और न ही आज के मुसलमानों ने, यह उस समय घटा.. हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों तलाशना है? यह ठीक नहीं है। हम विवाद क्यों बढ़ाना चाहते हैं? हर दिन हमें नया मामला नहीं लाना चाहिए।' 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में 20 मई को जयपुर में पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा सदस्यों से कहा था कि वे विकास और राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों पर अडिग रहें और शार्टकट रास्ता अख्तियार करने से बचें। उन्होंने पार्टी नेताओं को चेताया भी था कि वह उन विरोधी दलों के जाल में ना फंसे, जो मुख्य मुद्दों से देश का ध्यान भटकाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। हालांकि पीएम मोदी ने सीधे तौर पर किसी का उल्लेख नहीं किया था,  लेकिन उनका बयान ऐसे समय में आया था जब वाराणसी स्थित ज्ञानव्यापी मस्जिद में अदालत के आदेश पर एक सर्वे के दौरान शिवलिंग होने की कथित जानकारी सामने आई थी।

भाजपा अध्यक्ष ने भी कही थी ये बात
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी हाल ही में कहा था कि विवादास्पद धार्मिक मुद्दों पर फैसला अदालतों और संविधान को करना है और पार्टी अदालत के फैसले का अक्षरश: पालन करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पालमपुर में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान राम जन्मभूमि मुद्दे पर एक प्रस्ताव पारित किया था। उसके बाद कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है। हालांकि शर्मा और जिंदल पर हुई कार्रवाई ने पार्टी के अपने ही कई सदस्यों को आश्चर्य में डाल दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed