सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   BJP Vs AAP: Before the Delhi elections, the bitterness between AAP and BJP increased, rhetoric intensified

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले 'आप' और भाजपा के बची बढ़ीं तल्खियां, बयानबाजी हुई तेज

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 25 Dec 2024 06:59 PM IST
सार

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तरफ से जहां तैयारियां की जा रही है, वहीं इस दौरान नेताओं की तरफ से शब्दों की मर्यादा लांघने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

विज्ञापन
BJP Vs AAP: Before the Delhi elections, the bitterness between AAP and BJP increased, rhetoric intensified
दिल्ली चुनाव में जुबानी जंग तेज - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली विधानसभा चुनाव की अभी तिथि तक घोषित नहीं की गई है, कई दलों की उम्मीदवारों की पूरी सूची तक नहीं आ पाई है, लेकिन चुनाव में शब्दों की मर्यादा अभी से पार की जाने लगी है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने ट्विटर हैंडल से बिना नाम लिए किसी के लिए देशद्रोही जैसे शब्दों का उपयोग कर दिया है जिससे दिल्ली की पूरी राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने केजरीवाल पर चुनाव हारते देख गाली-गलौज पर उतरने का आरोप लगाया है। 
Trending Videos


अरविंद केजरीवाल के आरोप से शुरू हुआ पूरा विवाद
इस पूरे विवाद की शुरुआत अरविंद केजरीवाल के इस आरोप के बाद हुई कि नई दिल्ली के कुछ मतदाताओं को 1100 रुपये नकद बांटे जा रहे हैं। मतदाताओं से यह कहा जा रहा है कि वे एक पार्टी विशेष को वोट दें। इसी क्रम में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिना नाम लिए किसी को 'देशद्रोही' तक कह दिया। केजरीवाल ने कहा कि एक व्यक्ति कह रहा है कि कोई महिला खाली हाथ नहीं जाएगी। आज से दिल्ली की हर महिला उनके घर पर जाएगी और नकद पैसा लेकर आएगी। सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक के बाद एक लगातार पोस्ट कर केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ये लोग चुनाव नहीं लड़ते हैं। उन्होंने बेईमानी करने का भी आरोप लगाया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सीएम आतिशी ने लगाए बेहद गंभीर आरोप
केजरीवाल ने आशंका जाहिर की है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मारलेना को गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनावों के पहले उन्हें सहित उनकी पार्टी के अनेक नेताओं को गिरफ्तार किया गया था, अब आतिशी को गिरफ्तार किया जा सकता है। कुछ नेताओं के यहां रेड भी डाली जा सकती है। केजरीवाल के इन आरोपों के कुछ देर बाद ही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मारलेना ने ट्वीट कर भाजपा के एक नेता पर पैसे बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उक्त नेता के बंगले पर लोगों को नकद पैसा दिया जा रहा था। उन्होंने यह आशंका भी जाहिर की कि बंगले पर अभी भी भारी मात्रा में नकद पैसा हो सकता है। इसकी जांच होनी चाहिए। 

भड़की भाजपा ने कहा- गाली-गलौज पर उतरे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल के पूर्व साथी और अब भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर गाली-गलौज की भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अभी भाजपा की लिस्ट तक नहीं आई है, लेकिन केजरीवाल ने अपनी हार मान लिया है। अब वे गाली-गलौज की भाषा पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने साहब सिंह वर्मा के बेटे को गाली दी है, इसे दिल्ली के लोग स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इसका दिल्ली विधानसभा चुनावों में करारा जवाब मिलेगा।

चर्चा में रहने के लिए इस तरह के आरोप लगाते हैं केजरीवाल- कांग्रेस 
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हमेशा चर्चा में बने रहने के लिए इसी तरह के बेसिर पैर के बयान देते हैं। आतिशी मारलेना की गिरफ्तारी पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि केजरीवाल अपनी जवाबदेही आने पर चर्चा को दूसरी ओर मोड़ने की कोशिश करते हैं। लेकिन अब उन्हें अपनी हार सामने नजर आ रही है, ऐसे में वे इसी तरह की कोशिशें कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed