Bombay High Court: 'जल्दी पूरा करें ट्रायल', यमन नागरिक से जुड़े तस्करी मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश
नशा तस्करी के दो मामलों में फंसे यमन नागरिक को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने मुंबई की निचली अदालत को तीन महीने में सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि आरोपी को भारत में रोके रखना सरकार पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाल रहा है।
विस्तार
यमन नागरिक के खिलाफ नशा तस्करी के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने मुंबई की एक निचली अदालत को निर्देश दिया है कि वह यमन के एक नागरिक के खिलाफ चल रहे दो नशा तस्करी के मामलों की सुनवाई जल्द पूरी करे। अदालत ने कहा कि जब तक मामला खत्म नहीं होता, आरोपी को भारत में ही रखना पड़ता है, जिससे सरकार पर बेवजह खर्च बढ़ रहा है।
हाईकोर्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले लंबित हैं। जब तक इन मामलों का फैसला नहीं हो जाता, तब तक उसे उसके देश यमन वापस नहीं भेजा जा सकता। ऐसे में सरकार को उसकी रहने, खाने और अन्य जरूरतों का खर्च उठाना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें:- Tripura Student Death: एंजेल की मौत पर विपक्ष आक्रामक, राहुल बोले- BJP राज में नफरत सामान्य; सिब्बल ने भी घेरा
तीन महीनों के भीतर करना होगा मामले का निपटारा
मामले में सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति एएस गडकरी और आरआर भोंसले की पीठ ने निचली अदालत को आदेश दिया कि वह दोनों मामलों का निपटारा तीन महीने के भीतर करे। बता दें कि आरोपी गालाल नाजी मोहम्मद ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि उसे वीजा दिया जाए। उसने कहा कि वह सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ भारत आया था, लेकिन पिछले साल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उसे दो नशा मामलों में गिरफ्तार कर लिया।
याचिका में यह भी बताया गया कि उसका वीजा खत्म हो चुका है, लेकिन केस चलने की वजह से न तो वीजा बढ़ाया जा रहा है और न ही उसे यमन भेजा जा सकता है। केंद्र सरकार की ओर से वकील अरुणा पई ने अदालत को बताया कि गृह मंत्रालय की तय प्रक्रिया के अनुसार आरोपी को वीजा बढ़ाने के लिए आवेदन करना होगा और आवेदन मिलने के तीन हफ्ते के भीतर इस पर फैसला कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Bengaluru Woman Molestation: बंगलूरू के मॉल में महिला का यौन उत्पीड़न, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
हफ्ते के अंदर वीजा बढ़ाने का आवेदन
इसके साथ ही हाईकोर्ट ने इस बात को स्वीकार करते हुए आरोपी को एक हफ्ते के अंदर वीजा बढ़ाने का आवेदन देने को कहा। साथ ही अभियोजन एजेंसी को भी निर्देश दिया गया कि वह ट्रायल कोर्ट के साथ पूरा सहयोग करे ताकि मामलों का निपटारा जल्दी हो सके।
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.