{"_id":"695252a824d4e08d7f0350ef","slug":"kerala-police-questioning-congress-leader-n-subramanyam-photo-row-unnikrishnan-potti-sabarimala-gold-case-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sabarimala Row: एसआईटी की गिरफ्त में पूर्व TDB सदस्य; CM संग फोटो विवाद पर कांग्रेस नेता सुब्रमण्यम से पूछताछ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Sabarimala Row: एसआईटी की गिरफ्त में पूर्व TDB सदस्य; CM संग फोटो विवाद पर कांग्रेस नेता सुब्रमण्यम से पूछताछ
अमर उजाला नेटवर्क, कोझिकोड
Published by: अमन तिवारी
Updated Mon, 29 Dec 2025 03:41 PM IST
सार
केरल पुलिस ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से जुड़ी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में कांग्रेस नेता एन सुब्रमण्यम से पूछताछ की है। सुब्रमण्यम ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि तस्वीर सरकारी वीडियो से ली गई थी, न कि एआई से बनाई गई। मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ दंगा भड़काने से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
पिनाराई विजयन, सीएम, केरल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केरल पुलिस ने सोमवार को कांग्रेस नेता एन सुब्रमण्यम से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करने के आरोप में पूछताछ की। इस तस्वीर में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन सबरीमाला सोना मामले के आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी के साथ दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले शनिवार को पुलिस ने कांग्रेस की प्रदेश इकाई की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य सुब्रमण्यम को हिरासत में लिया था, जिसके बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था। भारी विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए उपस्थित होने का नोटिस देकर छोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें: Kerala: सबरीमाला सोना चोरी के आरोपी के साथ दिखे सीएम विजयन; कांग्रेस नेता ने शेयर की तस्वीर, हिरासत में लिए गए
एन सुब्रमण्यम ने क्या कहा?
मीडिया से बातचीत करते हुए सुब्रमण्यम ने बताया कि चेवायूर पुलिस थाने में आज सुबह उनसे और उनके सोशल मीडिया खाते संभालने वाले व्यक्ति से एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री और उन्नीकृष्णन पोट्टी की कोई भी एआई निर्मित या फर्जी तस्वीर पोस्ट नहीं की थी। सुब्रमण्यम के अनुसार, उन्होंने जो तस्वीर साझा की थी वह राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग (पीआरडी) के पास उपलब्ध मुख्यमंत्री के एक वीडियो से ली गई थी। उन्होंने कहा 'सरकार को वह वीडियो जारी करना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो मैं सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत आवेदन दाखिल करके उसे प्राप्त करूंगा।'
एन सुब्रमण्यम ने लगाए आरोप
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उन्होंने जो तस्वीर साझा की थी, वह अब भी अन्य लोगों के सोशल मीडिया खातों पर उपलब्ध है, लेकिन पुलिस ने उन पर कोई मामला दर्ज नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया 'ऐसी कार्रवाई करके राज्य सरकार यह न सोचे कि वह सबरीमाला सोना चोरी मामले को छिपा लेगी।' साझा की गई तीन तस्वीरों में से एक को हटाने के सवाल पर सुब्रमण्यम ने कहा कि उन्हें वह तस्वीर पसंद नहीं थी, इसलिए हटा दी। उन्होंने कहा, 'एक तस्वीर हटाने में कुछ भी असामान्य नहीं है। मुझे वह पसंद नहीं थी, जबकि बाकी तस्वीरें मुझे बेहतर लगीं इसलिए उन्हें नहीं हटाया।'
उन्होंने आगे कहा कि उनके सोशल मीडिया खाते संभालने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तस्वीर के स्रोत के बारे में जानकारी दे दी थी। सुब्रमण्यम ने कहा, 'उनके मोबाइल फोन में कोई भी एआई टूल नहीं है। ऐसे में पुलिस यह दावा कैसे कर सकती है कि तस्वीरें एआई-जनित हैं? तस्वीरें किसी अन्य पोस्ट से ली गई थीं और पुलिस को इसके स्रोत के बारे में बता दिया गया था।'
ये भी पढ़ें: Sabarimala: मंदिर में मंडला पूजा के साथ मकरविलक्कू उत्सव की तैयारियां तेज, श्रद्धालुओं की संख्या 30 लाख के पार
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस बीच चेवायूर पुलिस ने सुब्रमण्यम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 192 के तहत दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाने और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120(o) के तहत संचार के माध्यम से परेशानी पैदा करने के आरोप में खुद ही मामला दर्ज किया है। इसके अलावा मामले में एसआईटी ने टीडीबी के पूर्व सदस्य वी विजयकुमार को गिरफ्तार किया।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Kerala: सबरीमाला सोना चोरी के आरोपी के साथ दिखे सीएम विजयन; कांग्रेस नेता ने शेयर की तस्वीर, हिरासत में लिए गए
विज्ञापन
विज्ञापन
एन सुब्रमण्यम ने क्या कहा?
मीडिया से बातचीत करते हुए सुब्रमण्यम ने बताया कि चेवायूर पुलिस थाने में आज सुबह उनसे और उनके सोशल मीडिया खाते संभालने वाले व्यक्ति से एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री और उन्नीकृष्णन पोट्टी की कोई भी एआई निर्मित या फर्जी तस्वीर पोस्ट नहीं की थी। सुब्रमण्यम के अनुसार, उन्होंने जो तस्वीर साझा की थी वह राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग (पीआरडी) के पास उपलब्ध मुख्यमंत्री के एक वीडियो से ली गई थी। उन्होंने कहा 'सरकार को वह वीडियो जारी करना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो मैं सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत आवेदन दाखिल करके उसे प्राप्त करूंगा।'
एन सुब्रमण्यम ने लगाए आरोप
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उन्होंने जो तस्वीर साझा की थी, वह अब भी अन्य लोगों के सोशल मीडिया खातों पर उपलब्ध है, लेकिन पुलिस ने उन पर कोई मामला दर्ज नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया 'ऐसी कार्रवाई करके राज्य सरकार यह न सोचे कि वह सबरीमाला सोना चोरी मामले को छिपा लेगी।' साझा की गई तीन तस्वीरों में से एक को हटाने के सवाल पर सुब्रमण्यम ने कहा कि उन्हें वह तस्वीर पसंद नहीं थी, इसलिए हटा दी। उन्होंने कहा, 'एक तस्वीर हटाने में कुछ भी असामान्य नहीं है। मुझे वह पसंद नहीं थी, जबकि बाकी तस्वीरें मुझे बेहतर लगीं इसलिए उन्हें नहीं हटाया।'
उन्होंने आगे कहा कि उनके सोशल मीडिया खाते संभालने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तस्वीर के स्रोत के बारे में जानकारी दे दी थी। सुब्रमण्यम ने कहा, 'उनके मोबाइल फोन में कोई भी एआई टूल नहीं है। ऐसे में पुलिस यह दावा कैसे कर सकती है कि तस्वीरें एआई-जनित हैं? तस्वीरें किसी अन्य पोस्ट से ली गई थीं और पुलिस को इसके स्रोत के बारे में बता दिया गया था।'
ये भी पढ़ें: Sabarimala: मंदिर में मंडला पूजा के साथ मकरविलक्कू उत्सव की तैयारियां तेज, श्रद्धालुओं की संख्या 30 लाख के पार
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस बीच चेवायूर पुलिस ने सुब्रमण्यम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 192 के तहत दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाने और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120(o) के तहत संचार के माध्यम से परेशानी पैदा करने के आरोप में खुद ही मामला दर्ज किया है। इसके अलावा मामले में एसआईटी ने टीडीबी के पूर्व सदस्य वी विजयकुमार को गिरफ्तार किया।