New Year Eve: बंगलुरु में न्यू ईयर इव की तैयारी, 20,000 कर्मियों की तैनाती के साथ हाई अलर्ट
बेंगलुरु ने नए साल के जश्न को लेकर खास तैयारियां कर ली है। सुरक्षि व्यवस्था को सुनिश्ति करने के लिए 20,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।
विस्तार
बंगलुरु में नए साल के जश्न के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। राज्य पुलिस ने बंगलुरु भर में लगभग 20,000 कर्मियों को तैनात करके व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। इसमें सिविल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस , होम गार्ड और सिविल डिफेंस वॉलंटियर शामिल हैं। इनके जरिए भीड़ नियंत्रण, खासकर महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एमजी रोड, कोरमंगला, इंदिरा नगर, व्हाइटफील्ड, इलेक्ट्रॉनिक सिटी में नीलाद्री रोड और बड़े मॉल जैसे इलाके, जहां न्यू ईयर इव के जश्न के दौरान भारी भीड़ होने की उम्मीद है, वहां कड़ी सुरक्षा रहेगी और ट्रैफिक पर भी पाबंदियां रहेंगी।
पुलिस ने क्या तैयारियां
पुलिस ने बताया कि कई उपाय लागू किए गए हैं, जिनमें चार कंट्रोल रूम, बेहतर निगरानी के लिए कई जगहों पर वॉच टावर, महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क, सुरक्षित क्षेत्रों को चिह्नित करने और मौसम की आपात स्थितियों के लिए छाता-आधारित विज़ुअल इंडिकेटर और लगातार सीसीटीवी से निगरानी शामिल हैं।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, बंगलुरु शहर के पुलिस कमिश्नर सीमंत कुमार सिंह ने कहा कि पब में होने वाली गड़बड़ी की घटनाओं से तुरंत निपटा जाएगा और जरूरत पड़ने पर संबंधित जगहों पर ऑपरेशन रोका जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा, "फेशियल रिकग्निशन और एआई-सक्षम कैमरे, ड्रोन सर्विलांस, भीड़भाड़ और असामान्य गतिविधि के लिए रियल-टाइम अलर्ट, और मोबाइल कंट्रोल रूम तैनात किए गए हैं।"
पुलिस के मुताबिक, इंतज़ाम में 78 वॉच टावर, 164 महिला हेल्प डेस्क, 55 एम्बुलेंस और 37 फायर टेंडर शामिल हैं। 10,000 से ज़्यादा सिविल पुलिसकर्मी और 2,400 से ज़्यादा ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है, जिन्हें होम गार्ड और सिविल डिफेंस स्टाफ का सपोर्ट मिलेगा।
आतंकवाद विरोधी यूनिट भी तैनात
सिंह ने कहा आतंकवाद विरोधी यूनिट पूरी तरह से हथियारों से लैस है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। कमिश्नर ने कहा कि नशे में ड्राइविंग और व्हीलिंग पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, और सीमित क्षमता वाली जगहों पर भीड़ की अनुमति नहीं होगी। भीड़भाड़ को रोकने के लिए अंदर और बाहर जाने वाले पाइंट को विनियमित किया जाएगा।
महिलाओं के लिए सहायक डेस्क
सीमंत कुमार सिंह ने आगे कहा, "महिलाओं के लिए सहायक डेस्क प्रमुख केंद्रों और एंट्री पॉइंट्स पर काम करेंगे, जिसमें गश्त और रिस्पॉन्स टीमों में महिला अधिकारियों की तैनाती बढ़ाई जाएगी। तत्काल रिस्पॉन्स टीमें उत्पीड़न या असुरक्षित स्थितियों की रिपोर्ट पर कार्रवाई करेंगी।"
बस और मेट्रो को किया जाएगा अनुकूल
सिंह ने कहा कि भीड़ की आवाजाही को नियंत्रिक करने और भीड़भाड़ को कम करने के लिए मेट्रो और बस सेवाओं को अनुकूल किया गया है। तेज कार्रवाई के लिए उल्लंघन का पता लगाने और दस्तावेजीकरण के लिए "मैजिक बॉक्स" तंत्र जैसी नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। एम जी रोड मेट्रो स्टेशन 31 दिसंबर को रात 10 बजे से एंट्री और एग्जिट दोनों के लिए बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि ट्रेनें चढ़ने और उतरने के लिए पास के ट्रिनिटी और कब्बन पार्क स्टेशनों पर रुकेंगी।
ओला, उबर और रैपिडो करेगी अधिक काम
सिंह ने कहा, "कुछ इलाकों में गाड़ियों की आवाजाही पर रोक रहेगी, और सार्वजनिक घोषणा और साइनबोर्ड के ज़रिए साफ चेतावनी जारी की जाएगी। ओला, उबर और रैपिडो जैसे ऐप-बेस्ड कैब एग्रीगेटर्स को अतिरिक्त सेवाएं देने के लिए शामिल किया गया है, जिसमें महिला ड्राइवरों को तैनात करने पर खास ध्यान दिया जाएगा।"
कई गाड़ियों की एंट्री रहेगी बैन
31 दिसंबर को रात 8 बजे से 1 जनवरी, 2026 को सुबह 2 बजे तक ड्यूटी पर मौजूद पुलिस और इमरजेंसी सर्विस गाड़ियों को छोड़कर सभी गाड़ियों की एंट्री कई सड़कों पर बैन रहेगी। जिन रास्तों पर रोक रहेगी उनमें अनिल कुंबले सर्कल से मेयो हॉल के पास रेजिडेंसी रोड जंक्शन तक एम जी रोड, कावेरी एम्पोरियम जंक्शन से ओपेरा जंक्शन तक ब्रिगेड रोड, और ब्रिगेड रोड जंक्शन से म्यूज़ियम रोड जंक्शन तक चर्च स्ट्रीट शामिल हैं।