{"_id":"5da4b0348ebc3e93c8166e34","slug":"bsp-chief-mayawati-will-change-her-religion-like-babasaheb-ambedkar-says-in-maharashtra","type":"story","status":"publish","title_hn":"मायावती बोलीं, बाबासाहब आंबेडकर ने मरने से पहले किया था धर्म परिवर्तन, मैं भी करूंगी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
मायावती बोलीं, बाबासाहब आंबेडकर ने मरने से पहले किया था धर्म परिवर्तन, मैं भी करूंगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: आसिम खान
Updated Mon, 14 Oct 2019 10:58 PM IST
विज्ञापन
मायावती (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
महाराष्ट्र के नागपुर में बसपा प्रमुख मायावती ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि बाबासाहब (आंबेडकर) ने मृत्यु से कुछ समय पहले अपना धर्म परिवर्तन किया था। आप लोग मेरे धर्म परिवर्तन के बारे में भी सोचते होंगे। मैं निश्चित रूप से बौद्ध धर्म का अनुयायी बनने के लिए 'दीक्षा' लूंगाी लेकिन सही समय आने पर ऐसा करूंगी।
Trending Videos
मायावती ने कहा कि ऐसा तब होगा जब पूरे देश में बड़ी संख्या में लोग धर्मांतरण करें। धर्मांतरण की यह प्रक्रिया भी तब ही संभव है जब बाबासाहब के अनुयायी राजनीतिक जीवन में भी उनके बताए रास्ते का अनुसरण करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
BSP chief Mayawati, in Nagpur: Babasaheb (Ambedkar) had converted his religion sometime before his death. You must be wondering about me too - regarding religious conversion. I will definitely take 'diksha' to become a follower of Buddhism but only when the time is right... (1/2) pic.twitter.com/C4f3xrR0Iw
— ANI (@ANI) October 14, 2019
आरएसएस के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर मायावती ने कहा, उनकी पार्टी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख के ‘हिंदू राष्ट्र’ बयान से सहमत नहीं है। बाबासाहब आंबेडकर ने धर्मनिरपेक्षता के आधार पर संविधान बनाया था। उन्होंने धर्मनिरपेक्षता के आधार पर सभी धर्म के लोगों का ख्याल रखा था।
उन्होंने कहा, आरएसएस प्रमुख को इस तरह का बयान देने से पहले सच्चर समिति की रिपोर्ट पढ़नी चाहिए। गौरतलब है कि नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख ने कहा था कि भारत हिंदू राष्ट्र है और यहां के मुस्लिम बहुत खुश हैं।