नागरिकता कानून: भीम आर्मी प्रमुख को देर रात पुलिस ने हिरासत में लिया, फरहान अख्तर के खिलाफ केस
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई राज्यों में आज भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल और कर्नाटक में कई संगठनों ने आज भी विरोध प्रदर्शन की खबरें आई हैं। उत्तर प्रदेश में हुए बवाल में 13 लोगों की मौत होने की खबर है। इनमें मेरठ में चार, बिजनौर, कानपुर, संभल में दो-दो, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद व वाराणसी में एक-एक की जान गई है। वहीं असम में शुक्रवार को मोबाइल इंटरनेट सेवा चालू कर दी गई। गुजरात में आठ हजार लोगों पर हत्या की साजिश और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया, साथ ही 49 लोगों को हिरासत में लिया गया।
लाइव अपडेट
Delhi: Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad has been detained by Police from Jama Masjid. Police tried to detain him yesterday, during protest at Jama Masjid against #CitizenshipAmendmentAct but he was taken out of the spot by his supporters. pic.twitter.com/KiuZLiJ13U
— ANI (@ANI) December 20, 2019
अमेरिकी भारतीय छात्रों ने भी किया प्रदर्शन
शिकागो और बोस्टन में अमेरिकी भारतीय छात्रों ने भी नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन किया। करीब 150 छात्र शिकागो के ट्रिब्यून टॉवर स्थित भारतीय दूतावास के बाहर एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया। इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल ने बयान जारी किया कि जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय और एएमयू में छात्रों के साथ हिंसा निंदनीय है। उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून और देशव्यापी एनआरसी भारत के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले हैं, सरकार को इन्हें वापस लेना चाहिए।
Chhattisgarh CM: While we are celebrating the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi, I will follow his path & will not sign on the National Register of Citizens (NRC) register. I will not accept it. I will be the first person not to sign on the NRC register. (20.12) https://t.co/j9jmAByukj
— ANI (@ANI) December 20, 2019
हालांकि मुख्यमंत्री बघेल ने यह भी कहा कि हम महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मना रहे हैं, ऐसे समय में मैं उनके पदचिन्हों का अनुसरण करूंगा और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करूंगा। मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा। ऐसा करने वाला मैं पहला व्यक्ति होउंगा जो एनआरसी रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करेगा।
Assam CM Sarbananda Sonowal: Assam will remain with the Assamese people. For this, whatever legislation are required, we will bring those. PM&HM have assured people of Assam that all adequate measures will be taken to get the Clause 6 of Assam Accord implemented. pic.twitter.com/V4HFc4eGjx
— ANI (@ANI) December 20, 2019
देर रात कोर्ट ने दिया नाबालिगों से वकीलों को मिलने का आदेश
मध्य दिल्ली के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने दरियागंज पुलिस को निर्देश दिया है कि वह हिरासत में लिए गए नाबालिग प्रदर्शनकारियों से वकीलों को मिलने दे। दरअसल, एक वकील ने देर रात कोर्ट में शिकायत की कि बड़ी संख्या में नाबालिग प्रदर्शनकारियों को पुलिस थाने में रखा गया है। उन्हें वकीलों से भी मिलने नहीं दिया जा रहा। इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर कोई नाबालिग या बच्चा किसी आपराधिक गतिविधि में लिप्त पाया जाता है तो उसे थाने में हिरासत में रखना कानून का उल्लंघन है। गौरतलब है कि हिरासत में रखे लोगों को छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग देर रात तक दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर जुटे रहे।
मंगलूरू पुलिस कमिश्नर पीएस हर्षा ने केरल के पत्रकारों को हिरासत में लिए जाने के मामले में कहा कि एक संवेदनशील स्थान पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिन्होंने खुद को मीडियाकर्मी बताया था। हालांकि वे सभी इस संबंध में अपना मान्यता प्राप्त पहचान पत्र दिखाने में असफल रहे।
PS Harsha,CP Mangaluru City : We've written to Commissioner of the concerned govt to verify whether persons whom we wanted to validate are genuinely accredited journalists.We went through that process. For safety they were dropped at Kasargod police station. (20.12) https://t.co/fsPQHLHM1L
— ANI (@ANI) December 20, 2019
Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad at Delhi's Jama Masjid: Till the time,this black law is not withdrawn, the protest will continue. Since afternoon, the protest has been going on peacefully. People from the administration had entered Jama Masjid&lathi-charged people in the day. https://t.co/n8BcEb89cX pic.twitter.com/6rVrd2VcBJ
— ANI (@ANI) December 20, 2019
तेलंगाना के हैदराबाद में हिंदू संगठन से जुड़े वकील करुणा सागर ने अभिनेता फरहान अख्तर के खिलाफ नागरिकता कानून को लेकर किए गए ट्वीट के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। हिंदू संगठन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने जो ट्वीट किया है वह डर, अराजकता पैदा करने वाला है।
Telangana: The complaint has been filed by Hyderabad-based advocate Karuna Sagar, associated with the Hindu Sangathan. https://t.co/YkvKn5p0rZ
— ANI (@ANI) December 20, 2019
Assam government: Curfew relaxed for 16 hrs tomorrow from 6 AM to 10 PM in Dibrugarh district. Restriction imposed on all country spirit shops and other establishments retailing liquor has also been relaxed. Sale of liquor will be allowed only from 12 noon to 4 pm.
— ANI (@ANI) December 20, 2019
वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इंटरनेट सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं।
Madhya Pradesh: Section 144 imposed in 50 districts (total districts 52) of the state. Curfew imposed in four police station limits in Jabalpur
— ANI (@ANI) December 20, 2019
उधर, गुजरात में प्रदेश सरकार ने एक जनवरी 2020 तक राजकोट में धारा 144 (एक क्षेत्र में 4 से अधिक लोगों के विधानसभा पर प्रतिबंध) लगा दी है।
Gujarat government has imposed Section 144 (prohibits assembly of more than 4 people in an area) in Rajkot till 1 January, 2020.
— ANI (@ANI) December 20, 2019
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र से नागरिकता कानून वापस लेने की अपील की। गहलोत ने कहा कि इस कानून ने हिंदू और मुस्लिम हर समुदाय को झकझोर दिया है।
गुजरात सरकार ने राजकोट में एक जनवरी तक धारा 144 लगाई। चार से ज्यादा लोगों के एक जगह जमा होने पर पाबंदी। वहीं, असम के डिब्रूगढ़ में शनिवार सुबह 6 बजे रात 10 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। शराब की बिक्री दोपहर 12 से 4 बजे तक ही होगी।
Delhi: Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad present at Jama Masjid. Earlier today, police had tried to detain him, during protest at Jama Masjid against #CitizenshipAmendmentAct but he was taken out of the spot by his supporters. pic.twitter.com/2Q94RZt39q
— ANI (@ANI) December 20, 2019
दिल्ली में रैपिड एक्शन फोर्स ने दरियागंज इलाके में फ्लैग मार्च किया। यहां पर विरोध प्रदर्शन के दौरान एक गाड़ी को आग लगा दी गई थी और पुलिस पर पथराव किया गया था।
Delhi: Rapid Action Force (RAF) takes out flag march in Daryaganj area, after protest over #CitizenshipAct in the area today. pic.twitter.com/zi5uSV4Tl0
— ANI (@ANI) December 20, 2019