{"_id":"689b7fb18b398767c3028ab6","slug":"cag-report-railway-income-increased-in-comparison-to-previous-financial-year-2025-08-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"CAG Report: रेलवे की आय में 25.51% की वृद्धि, वित्त वर्ष 2022-23 में यात्री-माल ढुलाई से कमाए 2.39 लाख करोड़","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
CAG Report: रेलवे की आय में 25.51% की वृद्धि, वित्त वर्ष 2022-23 में यात्री-माल ढुलाई से कमाए 2.39 लाख करोड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Tue, 12 Aug 2025 11:23 PM IST
सार
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-23 में यात्री और माल ढुलाई से 2,39,982.56 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 25.51 फीसदी अधिक है। 2022-23 में रेल मंत्रालय (एमओआर) का कुल व्यय 4,41,642.66 करोड़ रुपये था, जो 2021-22 की तुलना में 11.34 फीसदी अधिक है।
विज्ञापन
भारतीय रेल
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में अपनी रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-23 में यात्री और माल ढुलाई से 2,39,982.56 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 25.51 फीसदी अधिक है।
Trending Videos
कैग के प्रेस नोट के अनुसार, रिपोर्ट भारतीय रेलवे (आईआर) के वित्त और खातों की विश्लेषणात्मक समीक्षा करके तैयार की गई है और मार्च 2023 को समाप्त वर्ष के लेखापरीक्षित खातों पर आधारित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट के अनुसार, 2022-23 में रेल मंत्रालय (एमओआर) का कुल व्यय 4,41,642.66 करोड़ रुपये था, जो 2021-22 की तुलना में 11.34 फीसदी अधिक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कुल व्यय में 2,03,983.08 करोड़ रुपये (पिछले वर्ष की तुलना में 7.21 फीसदी अधिक) पूंजीगत व्यय और 2,37,659.58 करोड़ रुपये (पिछले वर्ष की तुलना में 15.15 फीसदी अधिक) राजस्व व्यय शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Karnataka: 'मैं नाराज नहीं, सब आपकी कल्पना है'; राजन्ना के इस्तीफे पर BJP के तंज पर सीएम सिद्धारमैया का पलटवार
कर्मचारियों की लागत-पेंशन आदि पर 72.22 फीसदी खर्च
कैग के प्रेस नोट में कहा गया है कि मंत्रालय ने कुल परिचालन व्यय का लगभग 72.22 फीसदी कर्मचारियों की लागत, पेंशन भुगतान और रोलिंग स्टॉक पर लीज-हायर शुल्क पर खर्च किया। कैग ने यात्री और माल ढुलाई सेवाओं से कुल प्राप्त आय पर प्रकाश डाला और कहा कि 2022-23 में यह 2,39,982.56 रुपये थी, जो पिछले वर्ष 2021-22 की तुलना में 25.51 फीसदी अधिक है।
कोयला परिवहन से माल ढुलाई आय का 50.42 फीसदी हिस्सा प्राप्त हुआ
रिपोर्ट के अनुसार, कुल प्राप्तियों में वृद्धि मुख्य रूप से यात्री आय, अन्य कोचिंग आय और माल ढुलाई आय में वृद्धि के कारण हुई। कोयले के परिवहन से माल ढुलाई आय का 50.42 फीसदी हिस्सा प्राप्त हुआ। पिछले वर्ष के दौरान 15,024.58 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे की तुलना में 2022-23 में 2,517.38 करोड़ रुपये का शुद्ध अधिशेष था। परिचालन अनुपात (ओआर) 2022-23 में 98.1 फीसदी था, जबकि 2021-22 में यह 107.39 फीसदी रहा। भारतीय रेलवे ने 2021-22 में शुद्ध घाटे की तुलना में 2022-23 के दौरान शुद्ध अधिशेष उत्पन्न किया।
घाटे में पिछले वर्ष की तुलना में आई कमी
कैग के अनुसार, यात्री और अन्य कोचिंग सेवाओं के संचालन पर घाटे में पिछले वर्ष की तुलना में कमी आई है, फिर भी 2022-23 के दौरान यात्री परिचालन में 5,257.07 करोड़ रुपये का घाटा अप्राप्त रह गया। इसमें कहा गया है कि माल ढुलाई से प्राप्त लाभ का उपयोग यात्री और अन्य कोचिंग सेवाओं के संचालन पर घाटे की भरपाई के लिए किया गया। रेलवे द्वारा 1,932 मामलों में 6,483.71 करोड़ रुपये का अस्वीकृत व्यय किया गया, जो वर्ष 2022-23 के दौरान कुल व्यय का 1.05 प्रतिशत था।
ये भी पढ़ें: Constitution Club Election: राजीव प्रताप रूडी विजेता, पहली बार शाह, नड्डा, सोनिया समेत दिग्गजों ने डाले वोट
भारत सरकार ने 79.91 फीसदी का योगदान दिया
रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2023 तक रेलवे के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में इक्विटी और ऋणों का निवेश 5,38,869.02 करोड़ रुपये था, जिसमें 61,351.33 करोड़ रुपये की चुकता पूंजी और 4,77,517.69 करोड़ रुपये के दीर्घकालिक ऋण शामिल थे। इसमें कहा गया है कि भारत सरकार ने रेलवे के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की चुकता शेयर पूंजी में 49,027.29 करोड़ रुपये (79.91 फीसदी) का योगदान दिया। शेष 12,324.04 करोड़ रुपये की चुकता शेयर पूंजी वित्तीय संस्थानों (5.05 फीसदी), केंद्र सरकार की कंपनियों (5.03 फीसदी) और राज्य सरकार/राज्य सरकार की कंपनियों (10.01 फीसदी) द्वारा योगदान की गई।