{"_id":"657b1190700d0dd1ef0d2257","slug":"case-of-mistaken-identity-govt-decides-to-withdraw-suspension-of-dmk-s-r-parthiban-from-loksabha-2023-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Suspension: सांसदों पर कार्रवाई में भी ड्रामा; DMK MP पार्थिबन का निलंबन वापस, गलती से सूची में आ गया था नाम","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Suspension: सांसदों पर कार्रवाई में भी ड्रामा; DMK MP पार्थिबन का निलंबन वापस, गलती से सूची में आ गया था नाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आदर्श शर्मा
Updated Thu, 14 Dec 2023 08:03 PM IST
सार
संसद की सुरक्षा में चूक की घटना के बाद आज विपक्षी ने सदन की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा किया। जिसके बाद 13 लोकसभा सांसदों, एक राज्यसभा सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इसी बीच, द्रमुक सांसद का निलंबन वापस ले लिया गया है क्योंकि उनका नाम गलती से सूची में आ गया था।
विज्ञापन
संसद
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बुधवार को संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा सदन में सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दर्शक दीर्घा में बैठे दो व्यक्तियों ने सभी को उस वक्त चौंका दिया, जब वे अचानक वहां से कूदकर सांसदों के बीच जा पहुंचे। इस दौरान आरोपियों ने जमकर हंगामा किया। बुधवार सदन के भीतर मौजूद दो आरोपियों में से एक आरोपी सासंदों की सीट पर जा पहुंचा। इसको लेकर आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। बुधवार की घटना को लेकर चर्चा के दौरान विपक्षी दल काफी आक्रामक दिखें। इसी बीच, कार्यवाही के दौरान हंगामा करने पर कई सांसदों को शीतकालीन सत्र की शेष कार्यवाही से 14 सांसदों को निलंबति कर दिया है, जिनमें से 13 लोकसभा से और एक राज्यसभा से हैं।
द्रमुक सांसद एस आर पार्थिबन का निलंबन वापस
इसी बीच गुरुवार को निलंबित किए गए सांसदों की सूची में से सरकार ने द्रमुक सांसद एस आर पार्थिबन का लोकसभा से निलंबन वापस लिया है गलती से उनका नाम उस सूची में आ गया था, जिन्हें निलंबित किया गया था। गलती को देखते हुए तुरंत उनका नाम वापस ले लिया गया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पार्थिबन का नाम निलंबित लोकसभा सदस्यों की सूची से वापस ले लिया गया है क्योंकि सदस्य की पहचान करने में कर्मचारियों से गलती हो गई थी। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैंने स्पीकर से सदस्य का नाम हटाने का अनुरोध किया है क्योंकि यह गलत पहचान का मामला था। हालांकि स्पीकर ने सुझाव पर सहमति जताई है।
13 सांसदों को शेष कार्यवाही से किया निलंबित
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि जब सदन का कामकाज नई संसद भवन में स्थानांतरित हो गया था, तो स्पीकर ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में प्रस्ताव दिया था कि सदस्यों को सदन में तख्तियां नहीं दिखाने के नए संकल्प के साथ काम करना होगा। उस दौरान किसी ने इसका विरोध नहीं किया था। उन्होंने कहा, 13 सांसदों ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिए गए फैसले का उल्लंघन किया है। सदन में तख्तियां लेकर आए, इसलिए उन्हें शीतकालीन सत्र की शेष कार्यवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है। वहीं राज्यसभा से टीएमसी सांसद डेरेक ओ' ब्रायन को निलंबित कर दिया गया है।
Trending Videos
द्रमुक सांसद एस आर पार्थिबन का निलंबन वापस
इसी बीच गुरुवार को निलंबित किए गए सांसदों की सूची में से सरकार ने द्रमुक सांसद एस आर पार्थिबन का लोकसभा से निलंबन वापस लिया है गलती से उनका नाम उस सूची में आ गया था, जिन्हें निलंबित किया गया था। गलती को देखते हुए तुरंत उनका नाम वापस ले लिया गया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पार्थिबन का नाम निलंबित लोकसभा सदस्यों की सूची से वापस ले लिया गया है क्योंकि सदस्य की पहचान करने में कर्मचारियों से गलती हो गई थी। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैंने स्पीकर से सदस्य का नाम हटाने का अनुरोध किया है क्योंकि यह गलत पहचान का मामला था। हालांकि स्पीकर ने सुझाव पर सहमति जताई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
13 सांसदों को शेष कार्यवाही से किया निलंबित
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि जब सदन का कामकाज नई संसद भवन में स्थानांतरित हो गया था, तो स्पीकर ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में प्रस्ताव दिया था कि सदस्यों को सदन में तख्तियां नहीं दिखाने के नए संकल्प के साथ काम करना होगा। उस दौरान किसी ने इसका विरोध नहीं किया था। उन्होंने कहा, 13 सांसदों ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिए गए फैसले का उल्लंघन किया है। सदन में तख्तियां लेकर आए, इसलिए उन्हें शीतकालीन सत्र की शेष कार्यवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है। वहीं राज्यसभा से टीएमसी सांसद डेरेक ओ' ब्रायन को निलंबित कर दिया गया है।