{"_id":"604a6fe98ebc3ecbad66b55a","slug":"cat-launches-mobile-app-to-connect-sellers-with-india-e-market","type":"story","status":"publish","title_hn":"विक्रेताओं को भारत ई-मार्केट से जोड़ने के लिए कैट ने शुरू किया मोबाइल एप","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
विक्रेताओं को भारत ई-मार्केट से जोड़ने के लिए कैट ने शुरू किया मोबाइल एप
एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Fri, 12 Mar 2021 01:00 AM IST
विज्ञापन
भारत ई-मार्केट मोबाइल एप
- फोटो : twitter
विज्ञापन
व्यापारी संगठन कैट ने अपने आगामी ई-कॉमर्स पोर्टल ‘भारत ई-मार्केट’ से विक्रेताओं को जोड़ने के लिए बृहस्पतिवार को मोबाइल एप की शुरुआत की है। इसके जरिए कारोबारी एवं सेवा प्रदाता पोर्टल पर पंजीकरण पर अपनी ई-दुकान शुरू कर सकते हैं।
Trending Videos
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि स्वदेसी भारत ई-मार्केट पोर्टल देश के सभी नियमों का पालन करेगा। पोर्टल में कोई विदेशी निवेश स्वीकार्य नहीं होगा और उपयोगकर्ताओं के आंकड़े पूरी तरह से देश में ही रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
संगठन महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियां देश के नियम एवं कानूनों का उल्लंघन कर ई-कॉमर्स बाजार को खराब कर रही हैं। इसके मद्देनजर व्यापारियों और ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार ई-कॉमर्स पोर्टल जरूरी था। इस साल दिसंबर तक सात लाख और और दिसंबर, 2023 तक एक करोड़ कारोबारियों को पोर्टल से जोड़ने का लक्ष्य है।