सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   CBI action Lt Col arrested for taking bribe, FIR against wife; cash seized from home

सीबीआई की बड़ी कार्रवाई: लेफ्टिनेंट कर्नल घूस लेते गिरफ्तार, पत्नी पर भी एफआईआर; घर से 2.23 करोड़ की नकदी जब्त

ब्यूरो, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Sun, 21 Dec 2025 04:30 AM IST
सार

सीबीआई ने रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जबकि उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी में शर्मा के दिल्ली स्थित घर से 2.23 करोड़ रुपये नकद और काजल बाली के श्रीगंगानगर स्थित आवास से 10 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

विज्ञापन
CBI action Lt Col arrested for taking bribe, FIR against wife; cash seized from home
सीबीआई ने बरामद की 2.23 करोड़ की नकदी - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग (डीडीपी) में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा के साथ उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos


कर्नल काजल बाली राजस्थान के श्रीगंगानगर में 16 इन्फैंट्री डिविजन ऑर्डनेंस यूनिट में कमांडिंग ऑफिसर पद पर तैनात हैं। सीबीआई ने शर्मा के दिल्ली स्थित आवास से 2.23 करोड़ रुपये नकदी जब्त की। दस लाख रुपये काजल के श्री गंगानगर स्थित आवास से भी जब्त किए गए हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा पर रक्षा उत्पादों के निर्माण और निर्यात से जुड़ी निजी कंपनियों के साथ भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है।  
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: बंगाल: भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती जिलों में बढ़ी चौकसी, कोलकाता पुलिस अलर्ट, त्रिपुरा CM बोले- पूरी तरह तैयार

जांच एजेंसी को पता चला था कि बंगलूरू की कंपनी के प्रतिनिधि राजीव यादव व रंजीत सिंह लेफ्टिनेंट कर्नल के संपर्क में थे। 18 दिसंबर को कंपनी की ओर से विनोद कुमार ने जब शर्मा को 3 लाख रुपये की रिश्वत दी, तभी सीबीआई ने उन्हें दबोच लिया। विनोद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने दोनों को 23 दिसंबर तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। एजेंसी इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और कंपनियों की तलाश कर रही है।  

सीबीआई का आरोप है कि शर्मा निजी कंपनियों के साथ भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल थे; मामले में रिश्वत देने वाले विनोद कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed