सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   don Haji Mastan daughter Haseen Mastaan Mirza On appeal to PM Modi and Union HM Amit Shah

'मुझे न्याय चाहिए': अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की बेटी ने PM मोदी और अमित शाह से लगाई गुहार, सुनाई आपबीती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: लव गौर Updated Sun, 21 Dec 2025 04:25 AM IST
सार

Haseen Mastaan Mirza News: अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की अपील की है। हसीन ने अपने साथ हुए कथित उत्पीड़न और संपत्ति की चोरी के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

विज्ञापन
don Haji Mastan daughter Haseen Mastaan Mirza On appeal to PM Modi and Union HM Amit Shah
अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा - फोटो : ANI-वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा ने कथित यौन शोषण, जबरन शादी और संपत्ति हड़पने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है। इसी के साथ हसीन मस्तान मिर्जा का अपने साथ हुई ज्यादती पर भी दर्द छलका है।  
Trending Videos


जबरन शादी और फिर शुरू हुआ उत्पीड़न
हसीन मस्तान मिर्जा का आरोप है कि पिता हाजी मस्तान की मौत के बाद साल 1996 में उनकी जबरन शादी उनके मामा के बेटे से कराई गई। उस वक्त वह नाबालिग थीं। उन्होंने दावा किया कि आरोपी ने उनका बलात्कार किया, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया। इसी के साथ उनकी पहचान छिपाकर संपत्ति हड़प ली। हसीन का यह भी आरोप है कि वह व्यक्ति उनसे पहले आठ बार निकाह कर चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन


हसीन ने कहा,'मैंने अमित शाह जी और मोदी जी से गुहार लगाई है। मेरे साथ ज्यादती हुई, हत्या की कोशिश हुई, बाल विवाह कराया गया, मेरी संपत्ति छीनी गई और मेरी पहचान तक छुपा दी गई। अगर कानून सख्त होंगे तो लोग अपराध करने से डरेंगे।' हसीन ने आगे बताया कि वह लंबे समय से न्याय के लिए संघर्ष कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर अपनी पीड़ा सामने रखी, जिसमें उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मदद की अपील की।


तीन तलाक कानून की सराहना, पीएम मोदी से मांग
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाए गए ट्रिपल तलाक कानून की तारीफ करते हुए कहा कि इस कानून से मुस्लिम महिलाओं को राहत मिली है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त न्याय के लिए और कड़े कानून बनाए जाएं। हसीन ने कहा,'ट्रिपल तलाक कानून बहुत अच्छा है। पहले इस्लाम में धार्मिक कानून का दुरुपयोग हो रहा था। मोदी जी ने बिल पास कर महिलाओं को बड़ी राहत दी है।'

हसीन मस्तान मिर्जा ने कहा, 'मैंने अमित शाह, मोदी जी से गुजारिश की है, इतनी सारी चीजें हो रही हैं, रेप-मर्डर, हर दिन कुछ न कुछ हो रहा है। जैसा मेरे साथ हुआ जान से मारने की कोशिश, बाल विवाह हुआ, मेरी प्रॉपर्टी ले ली गई, और मेरी पहचान छिपा दी गई। इसलिए मैंने कहा था कि अगर कानून सख्त होगा, तो लोग अपराध करने से डरेंगे।'

साझा किए अपने दर्दनाक अनुभव
अपने दर्दनाक अनुभव साझा करते हुए हसीन ने कहा कि उस समय वह बच्ची थीं और उन्हें किसी का सहारा नहीं मिला। हसीन ने बताया,'जब मेरे साथ अत्याचार हो रहा था, तब मैं नाबालिग थी। आज मैं वयस्क हूं, फिर भी कोई साथ देने वाला नहीं है। पुलिस तक सवाल करती है कि तब तुम क्या कर रही थीं?' 

पिता का नाम घसीटने पर बेटी की अपील
हसीन ने बताया कि उन्हें तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश करनी पड़ी। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें घर से निकाल दिया गया और कोई उनका साथ देने को तैयार नहीं था। इस मामले को लेकर सुर्खियों में आने के बाद हसीन ने लोगों से अपील की है कि उनके पिता का नाम इस विवाद में न घसीटा जाए। उन्होंने कहा,'मुझे दुख होता है जब मेरे पिता का नाम इस तरह लिया जाता है। यह मेरी निजी कहानी है, मेरे पिता की नहीं। यह सब उनके निधन के दो साल बाद हुआ।'

ये भी पढ़ें: UP: नीतीश की 'हरकत' पर साध्वी प्राची ने कहा- विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, मामले को बेवजह बना रहा इंटरनेशनल

1994 में हुआ था हाजी मस्तान का निधन
हसीन ने कहा कि उनके पिता हाजी मस्तान ने अपने जीवन में अच्छे काम किए और उन्हीं की बदौलत वह आज सुरक्षित हैं, जबकि पहले उनकी हत्या की कोशिशें भी हो चुकी हैं। बता दें कि हाजी मस्तान का निधन 25 जून 1994 को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। वे मुंबई अंडरवर्ल्ड का एक बड़ा नाम थे और रियल एस्टेट व समुद्री तस्करी से जुड़े कारोबार में सक्रिय थे। उनके संबंध दाऊद इब्राहिम सहित कई अंडरवर्ल्ड हस्तियों से बताए जाते रहे हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed