सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   cbi court says Gravity of accusation against ex-RG Kar principal grave, can attract death penalty if proved

RG Kar Case: CBI कोर्ट से संदीप घोष की जमानत अर्जी खारिज, कहा- आरोप गंभीर, साबित होने पर मौत की सजा भी संभव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: बशु जैन Updated Fri, 27 Sep 2024 07:49 PM IST
सार

सीबीआई ने दुष्कर्म और और हत्या के मामले में पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के पूर्व प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल को 15 सितंबर को गिरफ्तार किया था।

विज्ञापन
cbi court says Gravity of accusation against ex-RG Kar principal grave, can attract death penalty if proved
डॉ. संदीप घोष। - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की हत्या मामले और अस्पताल में वित्तीय अनियमितता मामले में आरोपी पूर्व प्राचार्य संदीप घोष की जमानत याचिका सीबीआई की अदालत ने खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के खिलाफ आरोप गंभीर प्रकृति के हैं। अगर यह साबित होते हैं तो उनको मौत की सजा भी हो सकती है। 

Trending Videos


सीबीआई ने दुष्कर्म और और हत्या के मामले में पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के पूर्व प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल को 15 सितंबर को गिरफ्तार किया था। घोष को इससे पहले बीते 2 सितंबर को भी सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था। वित्तीय मामले में घोष के तीन साथियों को भी केंद्रीय एजेंसी ने गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी मामले की तेजी से जांच कर रही है। घोष की जमानत याचिका को खारिज करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एस डे ने कहा कि आरोप की प्रकृति गंभीर है। यदि आरोप साबित हो जाता है तो इसमें मृत्युदंड की सजा हो सकती है। अदालत ने कहा कि आरोपी को जमानत पर रिहा करना समता के सिद्धांत का उल्लंघन करना होगा।

कोर्ट ने अभिजीत मंडल की जमानत याचिका भी खारिज कर दी। साथ ही 30 सितंबर तक दोनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत के लिए सीबीआई की प्रार्थना स्वीकार कर ली। पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के वकील ने कहा कि घोष को मामले में झूठा फंसाया गया था। उन्होंने कोई अपराध नहीं किया। 

क्या है पूरा मामला?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना नौ अगस्त की है। मृतक मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं। आठ अगस्त को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद रात के 12 बजे उसने अपने दोस्तों के साथ डिनर किया। इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चला। घटना के दूसरे दिन सुबह उस वक्त मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया जब चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न अवस्था में डॉक्टर का शव बरामद हुआ।

घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया गया। पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। जूनियर महिला डॉक्टर का शव गद्दे पर पड़ा हुआ था और गद्दे पर खून के धब्बे मिले। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतक महिला डॉक्टर के मुंह और दोनों आंखों पर था। गुप्तांगों पर खून के निशान और चेहरे पर नाखून के निशान पाए गए। होठ, गर्दन, पेट, बाएं टखने और दाहिने हाथ की उंगली पर चोट के निशान थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed