{"_id":"6975c4b3a28247c53909f74c","slug":"cbi-officer-prestigious-awards-chandrashekhar-awarded-president-medal-for-rg-kar-doctor-assault-murder-probe-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Service Medal: आरजी कर मामले की जांच करने वाले अधिकारी को राष्ट्रपति पदक, CBI के इन 31 अफसरों को मिला सम्मान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Service Medal: आरजी कर मामले की जांच करने वाले अधिकारी को राष्ट्रपति पदक, CBI के इन 31 अफसरों को मिला सम्मान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमन तिवारी
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:52 PM IST
विज्ञापन
सार
गणतंत्र दिवस ठीक पहले सीबीआई के 31 अधिकारियों को पुलिस पदक मिला है। इस अधिकारियों में आरजी कर दुष्कर्म-मर्डर केस की जांच करने वाले संयुक्त निदेशक वी चंद्रशेखर भी शामिल हैं। कुल छह अधिकारियों को विशिष्ट सेवा और 25 को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
सीबीआई
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए डॉक्टर के दुष्कर्मे और मर्डर केस की जांच की निगरानी करने वाले सीबीआई के संयुक्त निदेशक वी चंद्रशेखर को सम्मानित किया गया है। इन्हें यह सम्मान 77वें गणतंत्र दिवस से ठीक पहले मिला है। वे केंद्रीय एजेंसी के उन 31 अधिकारियों में शामिल हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है।
इन छह अधिकारियों को मिला विशिष्ट सेवा सम्मान
सरकार ने रविवार को एक लिस्ट जारी की। इसके अनुसार, गुजरात कैडर के 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी चंद्रशेखर को विशिष्ट सेवा के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पदक दिया गया है। उन्होंने ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए भयानक अपराध की जांच का नेतृत्व किया था। उनकी देखरेख में चार्जशीट दाखिल हुई और कुछ ही महीनों में मुख्य आरोपी को दोषी ठहराया गया।
चंद्रशेखर के अलावा पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश शर्मा को भी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक मिला है। सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार यति, सहायक सब-इंस्पेक्टर चमन लाल और हेड कांस्टेबल रामू गोल्ला को भी यह सम्मान दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Delhi: छत्रसाल स्टेडियम में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने तिरंगा फहराया
इन 25 को मिला सराहनीय सेवा सम्मान
एजेंसी के पच्चीस अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। इसमें 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी सी वेंकट सुब्बा रेड्डी शामिल हैं, जो एजेंसी में जॉइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं और उनके बैचमेट सदानंद शंकरराव डेट, जिन्होंने डीआईजी के रूप में एजेंसी छोड़कर अपने कैडर में इंस्पेक्टर जनरल के रूप में ज्वाइन किया।
सराहनीय सेवा पदक पाने वालों में डिप्टी लीगल एडवाइजर मनमोहन शर्मा, अतिरिक्त एसपी बैद्यनाथ सामल और कैलाश साहू शामिल हैं। इसके अलावा डिप्टी एसपी रूबी चौधरी, मनीष कुमार उपाध्याय, अनमोल सचान, निशु कुशवाहा, अरिजीत सिन्हा, शरद सुरेश भंवर, ताहिर अब्बास पी और धर्मेंद्र कुमार को भी यह पदक मिला है।
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र, प्रोग्रामर दीप्ति वशिष्ठ, एएसआई विनोद कुमार और ऑफिसर सुपरिटेंडेंट नारिकोटे नंदिनी को भी सम्मानित किया गया। हेड कांस्टेबल नेत्रम चौरसिया, पूरन मल गुर्जर, भोला रॉय, बाबू वर्गीस और विक्रम सिंह का नाम भी लिस्ट में है। कांस्टेबल संजीव कुमार, वाइखोम राजेश सिंह और रूपेंद्र कुमार को भी यह सम्मान मिला है।
अन्य वीडियो-
Trending Videos
इन छह अधिकारियों को मिला विशिष्ट सेवा सम्मान
सरकार ने रविवार को एक लिस्ट जारी की। इसके अनुसार, गुजरात कैडर के 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी चंद्रशेखर को विशिष्ट सेवा के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पदक दिया गया है। उन्होंने ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए भयानक अपराध की जांच का नेतृत्व किया था। उनकी देखरेख में चार्जशीट दाखिल हुई और कुछ ही महीनों में मुख्य आरोपी को दोषी ठहराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंद्रशेखर के अलावा पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश शर्मा को भी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक मिला है। सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार यति, सहायक सब-इंस्पेक्टर चमन लाल और हेड कांस्टेबल रामू गोल्ला को भी यह सम्मान दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Delhi: छत्रसाल स्टेडियम में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने तिरंगा फहराया
इन 25 को मिला सराहनीय सेवा सम्मान
एजेंसी के पच्चीस अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। इसमें 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी सी वेंकट सुब्बा रेड्डी शामिल हैं, जो एजेंसी में जॉइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं और उनके बैचमेट सदानंद शंकरराव डेट, जिन्होंने डीआईजी के रूप में एजेंसी छोड़कर अपने कैडर में इंस्पेक्टर जनरल के रूप में ज्वाइन किया।
सराहनीय सेवा पदक पाने वालों में डिप्टी लीगल एडवाइजर मनमोहन शर्मा, अतिरिक्त एसपी बैद्यनाथ सामल और कैलाश साहू शामिल हैं। इसके अलावा डिप्टी एसपी रूबी चौधरी, मनीष कुमार उपाध्याय, अनमोल सचान, निशु कुशवाहा, अरिजीत सिन्हा, शरद सुरेश भंवर, ताहिर अब्बास पी और धर्मेंद्र कुमार को भी यह पदक मिला है।
इंस्पेक्टर धर्मेंद्र, प्रोग्रामर दीप्ति वशिष्ठ, एएसआई विनोद कुमार और ऑफिसर सुपरिटेंडेंट नारिकोटे नंदिनी को भी सम्मानित किया गया। हेड कांस्टेबल नेत्रम चौरसिया, पूरन मल गुर्जर, भोला रॉय, बाबू वर्गीस और विक्रम सिंह का नाम भी लिस्ट में है। कांस्टेबल संजीव कुमार, वाइखोम राजेश सिंह और रूपेंद्र कुमार को भी यह सम्मान मिला है।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन