सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Center and state governments spent Rs 1500 crores to avoid amphan cyclon

'अम्फान' से बचने को खर्च किए 1500 करोड़, फिर भी उजड़े लाखों आशियाने

जितेंद्र भारद्वाज, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Fri, 18 Sep 2020 01:34 PM IST
सार

पश्चिम बंगाल में 8.13 लाख लोगों को बचाया गया था, जबकि ओडिशा में 2.37 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था। 23 मई को केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ फंड से बतौर अग्रिम राशि एक हजार करोड़ रुपये पश्चिम बंगाल और पांच सौ करोड़ रुपये ओडिशा के लिए जारी किए थे...

विज्ञापन
Center and state governments spent Rs 1500 crores to avoid amphan cyclon
Cyclone Amphan - फोटो : ANI (File Photo)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मई महीने में ओडिशा और पश्चिम बंगाल में समुद्री तूफान अम्फान ने तबाही मचाई थी। सबसे बड़ी बात यह है कि केंद्र और राज्य सरकारें यह जानती थीं कि यह तूफान आने वाला है। इस तूफान ने भयंकर तबाही मचाई थी। हालांकि इससे बचाव पर 1500 करोड़ रुपये खर्च भी किए गए थे। बावजूद इसके 99 लोगों की मौत इस तूफान की वजह से हुई थी और लगभग 6.01 लाख घरों को भी इसने उजाड़ दिया था। पशुधन को भी काफी नुकसान हुआ था और 23965 मवेशी भी मारे गए थे।

Trending Videos

 

संसद सत्र के पहले ही दिन लोकसभा में सांसद डॉ. अमोल राम सिंह कोल्हे, डीएनवी सेंथिलकुमार एस, पीसी गद्दीगौदर, सुप्रिया सदानंद सुले, शिशिर कुमार अधिकारी, बी.मणिक्कम टैगोर, कुलदीप राय शर्मा और डॉ. सुभाष रामराव भामरे ने अम्फान से हुए नुकसान के बारे में पूछा था। गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया था कि पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की 38 और ओडिशा में बीस टीमें तैनात की गई थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

उनहेंने बताया कि पश्चिम बंगाल में 8.13 लाख लोगों को बचाया गया था, जबकि ओडिशा में 2.37 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था। 23 मई को केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ फंड से बतौर अग्रिम राशि एक हजार करोड़ रुपये पश्चिम बंगाल और पांच सौ करोड़ रुपये ओडिशा के लिए जारी किए थे। गृह राज्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय चक्रवात जोखिम न्यूनीकरण परियोजना एनसीआरएमपी के अंतर्गत आठ तटीय राज्यों में चक्रवात आश्रय और पूर्व चेतावनी प्रणाली स्थापित की गई है।

कृषि और मछुआरों को नुकसान

अम्फान ने ओडिशा में 0.11 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया था, जबकि पश्चिम बंगाल में 5.71 लाख हेक्टेयर में भारी तबाही मचाई थी। ओडिशा में 28 नौकाएं और पश्चिम बंगाल में 8007 नौकाएं और 37711 जाल क्षतिग्रस्त हुए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed