सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Central labs find 64 drug samples to be not of standard quality in its Nov drug alert

Health Ministry: नवंबर में 200 से ज्यादा दवाओं के नमूने गुणवत्ता में फेल, कहीं आपकी दवा भी तो घटिया नहीं?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 19 Dec 2025 08:09 PM IST
सार

केंद्रीय और राज्य नियामक एजेंसियों की जांच में करीब 200 ज्यादा दवाएं गुणवत्ता मानकों पर फेल साबित हुईं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यह जांच नियमित नियामक निगरानी के तहत की जाती है। इसके बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि जो दवा हम खा रहे हैं, क्या वह मानक पर खरी थी?

विज्ञापन
Central labs find 64 drug samples to be not of standard quality in its Nov drug alert
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि नवंबर महीने की जांच में केंद्रीय दवा प्रयोगशालाओं ने 64 दवा नमूनों को मानक गुणवत्ता का नहीं (एनएसक्यू) पाया है। इसके अलावा, राज्य दवा परीक्षण प्रयोगशालाओं ने 141 दवा नमूनों को भी एनएसक्यू श्रेणी में रखा है। मंत्रालय के अनुसार, यह जांच नियमित नियामक निगरानी के तहत की जाती है। हर महीने जिन दवाओं की गुणवत्ता मानकों में कमी या जो नकली पाई जाती हैं, उनकी सूची केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की वेबसाइट पर अपलोड की जाती है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Medical Camp: सांसद फ्लैट्स में पांच दिवसीय एक्यूप्रेशर कैंप, 800 से अधिक रोगियों को मिला लाभ
विज्ञापन
विज्ञापन


नवंबर में 200 से ज्यादा दवाओं के नमूने मानकों पर नहीं मिले
स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में कहा गया कि नवंबर 2025 में केंद्रीय दवा प्रयोगशालाओं ने 64 और राज्य प्रयोगशालाओं ने 141 दवा नमूनों को मानकों पर खरा नहीं पाया। एनएसक्यू दवाएं वे होती हैं, जो किसी एक या एक से अधिक गुणवत्ता मानकों पर असफल पाई जाती हैं। हालांकि, यह कमी केवल उस विशेष बैच तक सीमित होती है जिसकी जांच की गई है और इससे बाजार में मौजूद अन्य दवाओं को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।

उत्तर क्षेत्र से दो दवा नमूने नकली पाए गए
इसके अलावा, नवंबर में उत्तर क्षेत्र (गाजियाबाद) से दो दवा नमूने नकली (स्प्यूरियस) पाए गए। ये दवाएं बिना अनुमति वाले निर्माताओं की तरफ से बनाई गई थीं और किसी दूसरी कंपनी के ब्रांड नाम का गलत इस्तेमाल किया गया था। इस मामले की जांच जारी है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - WHO: पारंपरिक चिकित्सा शिखर सम्मेलन का समापन, पीएम मोदी बोले- योग ने विश्व को दिखाया सामंजस्य का मार्ग

केंद्र और राज्य नियामक एजेंसियां मिलकर करती हैं कार्रवाई- मंत्रालय
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र और राज्य नियामक एजेंसियां मिलकर लगातार ऐसी कार्रवाई करती हैं, ताकि घटिया या नकली दवाओं की पहचान कर उन्हें बाजार से हटाया जा सके और लोगों की सेहत सुरक्षित रखी जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed