सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Chief Ministers of these states opposed 'One Country One Election', know what they said

One Nation One Election: 'एक देश एक चुनाव' का इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने किया विरोध, जानिए क्या कहा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: बशु जैन Updated Thu, 12 Dec 2024 07:57 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'एक देश, एक चुनाव' विधेयक को मंजूरी दे दी है। इससे पहले सितंबर में कोविंद समिति की रिपोर्ट को मंजूरी दी गई थी जिसमें कहा गया है कि एक साथ चुनाव की सिफारिशें को दो चरण में कार्यान्वित किया जाएगा।

Chief Ministers of these states opposed 'One Country One Election', know what they said
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को कैबिनेट बैठक में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विधेयक को मंजूरी दे दी। इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कोई इस विधेयक के फायदे गिना रहा है तो कई गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस विधेयक को असांविधानिक करार दिया है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्र ममता बनर्जी और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने इस विधेयक पर आपत्ति जताई है। 
loader
Trending Videos


यह भाजपा का एजेंडा, इसके प्रभाव समझने जरूरी: सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 'एक देश एक चुनाव' को भाजपा का एजेंडा बताया। उन्होंने कहा कि एनडीए पास बहुमत है और वे कोई भी निर्णय ले सकते हैं। लेकिन एक देश एक चुनाव के प्रभावों और परिणामों को देखने की जरूरत है। यह भाजपा का एजेंडा है। वे अपने एजेंडे पर काम करेंगे और हम अपने एजेंडे पर काम करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन




लोकतंत्र को कमजोर करने का हो रहा प्रयास: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के कदम को असांविधानिक और संघीय व्यवस्था के खिलाफ करार दिया। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि प्रस्तावित विधेयक एक देश, एक चुनाव सत्ता को केंद्रीकृत करने और भारत के लोकतंत्र को कमजोर करने का एक प्रयास है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विधेयक को नेकर विशेषज्ञों और विपक्षी नेताओं द्वारा उठाई गई चिंताओं को नजरअंदाज किया गया है। यह कोई सोच समझकर किया गया सुधार नहीं है। यह भारत के लोकतंत्र और संघीय ढांचे को कमजोर करने के लिए बनाया गया सत्तावादी थोपना है। उन्होंने लिखा कि हमारे सांसद संसद में इस क्रूर कानून का पूरी ताकत से विरोध करेंगे। बंगाल कभी भी दिल्ली की तानाशाही सनक के आगे नहीं झुकेगा। यह लड़ाई भारत के लोकतंत्र को निरंकुशता के चंगुल से बचाने के लिए है। 



संघवाद को नष्ट करेगा विधेयक: स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'एक देश एक चुनाव' विधेयक पेश करने को मंजूरी दे दी। यह अव्यवहारिक और लोकतंत्र विरोधी कदम है। यह क्षेत्रीय आवाजों को मिटा देगा। संघवाद को नष्ट कर देगा और शासन को बाधित करेगा। उठो भारत, आइए हम भारतीय लोकतंत्र पर इस हमले का पूरी ताकत से विरोध करें।  
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed