सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   CJI BR Gavai on turmoil in Nepal Bangladesh We are proud of our Constitution News In Hindi

Supreme Court: 'हमें अपने संविधान पर गर्व है', नेपाल और बांग्लादेश में अशांति के बीच बोले सीजेआई गवई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 10 Sep 2025 08:02 PM IST
विज्ञापन
सार

सुप्रीम कोर्ट में एक मामले में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने कहा कि हमें अपने संविधान पर गर्व है। इस दौरान उन्होंने नेपाल-बांग्लादेश में फैली अशांति का जिक्र किया। साथ ही भारत की लोकतांत्रिक स्थिरता को सराहा। जस्टिस विक्रम नाथ ने भी इस बात पर सहमति जताई।

CJI BR Gavai on turmoil in Nepal Bangladesh We are proud of our Constitution News In Hindi
सुप्रीम कोर्ट। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने भारत के आस-पड़ोस में फैली अशांति का हवाला देते हुए कहा कि हमें अपने संविधान पर गर्व है। ये बात सीजेआई गवई ने तब कही जब सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को हुई एक अहम सुनवाई के दौरान भारत के पड़ोसी देशों नेपाल और बांग्लादेश में हालिया राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल का जिक्र हुआ। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता में बनी पांच जजों की संविधान पीठ राष्ट्रपति के पास भेजे गए एक संदर्भ पर सुनवाई कर रही थी। मामला यह था कि क्या राज्यपाल और राष्ट्रपति को विधानसभा से पास हुए विधेयकों पर निर्णय लेने के लिए समय-सीमा दी जा सकती है या नहीं।

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें:- Nepal Unrest: नेपाल के सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक 25 की मौत, 600 से ज्यादा घायल; कई इलाकों में कर्फ्यू

विज्ञापन
विज्ञापन

हमें अपने संविधान पर गर्व है- सीजेआई गवई
सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने कहा कि हमें अपने संविधान पर गर्व है। उन्होंने कहा कि देखिए, हमारे पड़ोसी देशों में क्या हो रहा है। इस बात पर इस पर जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा कि हां, बांग्लादेश में भी। बता दें कि इन टिप्पणियों के जरिए सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने यह इशारा किया कि भारत में संवैधानिक व्यवस्था और लोकतांत्रिक प्रक्रिया बाकी देशों की तुलना में कहीं अधिक स्थिर और सम्मानित है।


ये भी पढ़ें:- Nepal Unrest: नेपाल में युवाओं के विरोध प्रदर्शन का देश में गहरा असर, राजविराज जेल में आग लगाकर कई कैदी फरार

नेपाल में अशांति से हाल बेहाल
गौरतलब है कि नेपाल में इन दिनों जेन जेड के द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जो कि बड़े पैमाने पर हिंसक हो गए है। फलस्वरूप प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को जनता के गुस्से के चलते पद से इस्तीफा देना पड़ा, जब हजारों प्रदर्शनकारी उनके कार्यालय में घुस आए। ये प्रदर्शन भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ थे। पुलिस की कार्रवाई में कम से कम 25 लोगों की मौत भी हो गई थी। ऐसा ही कुछ हाल पिछले साल बांग्लादेश का था। जब एक छात्रों के विरोध प्रदर्शन के साथ शुरू हुए आंदोलन ने देश की तख्त पलट कर रख दी थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed